Health

ऐसी प्रेम कहानी अपने नहीं सुनी होगी..

एनबीडी डेस्क

आजतक आपने लड़के और लड़की के प्यार की कई कहानियां सुनी होगा मगर आज हम आपको ​जो कहानी बताने जा रहे हैं उसको जानने के बाद में आप भी चौंक जाएंगे । बताया जा रहा है, ये पूरा मामला फ्लोरिडा का हैं जहां पर एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को पीटता था । इतना ही नहीं उसकी गर्ल फ्रेंड कही चली न जाए इस डर से वह उसे घर में बंद कर गन प्वाइंट पर खूब मार पीट करता था । जिसके बाद एक दिन परेशान होकर इस लड़की कुछ ऐसा किया की उसे उसके कारनामें की सजा मिली ।

एक दिन दोनों अपने कुत्ते को लेकर जानवरों के अस्पताल गए जहां पर जाने के दौरान भी ब्वॉय फ्रेंड अपनी गन लेकर साथ गया था । इस दौरान लड़की ने हिम्मत जुटाई और अपने ब्वॉय फ्रेंड को सबक सिखाने के लिए कठोर कदम उठाया । जब वह लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को अकेला नहीं छोड़ रहा था तो उसने वॉशरूम जाने का बहाना बनाया और उससे अलग हो गई जिसके बाद वह धीरे से रिसेप्शन काउंटर पर गई वहां बैठी महिला को चिट्ठी देकर अपने बारे में बताया । इस चिट्ठी में लिखा था ‘मेरा ब्वॉय फ्रेंड मुझे मारता-पीटता है, उसके पास गन है, उसे यहां से जाने मत देना.’ चिट्ठी देने के बाद वह अपने ब्वॉय फ्रेंड के पास चली गई. यहां दोनों अस्पताल के वेटिंग रूम में बैठ गए. रिसेप्शन पर बैठी महिला ने चिट्ठी पढ़कर पुलिस को बुला लिया और 15 मिनट बाद अस्पताल में पहुंची पुलिस गन के साथ बैठे उसके ब्वॉय फ्रेंड को लेकर चली गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button