पल भर में सब्जियों से वायरस को कर देगा मुक्त ये डिवाइस

विकास की रिपोर्ट
लुधियानाः कोरोना महामारी के बीच कपड़ों की तरह अब सब्जियों की धुलाई भी होगी। कोरोनावायरस को मात देने के लिए लुधियाना की एक कंपनी ने ऐसा डिवाइस बनाया हैं, जिससे कुछ मिनटों में आप सब्जी, फल तथा अन्य खाद्य सामग्री को सैनेटाइज करके वायरस मुक्त कर सकते है।
जानकारी के अनुसार लुधियाना की आई.सी.ए.आर-सी.आई.पी.एच.ई.टी. ने पोर्टेबल वॉशर और प्यूरीफायर बनाया है, जिसकी कीमत 3500 रुपये है। इस डीवाइस को सीफेट के माहिर डाक्टरों ने तैयार किया है जिसमें ओजोन उत्पन्न होती है। सीफेट के डॉक्टर आरके सिंह के अनुसार कोरोना वायरस के चलते उन्होंने पोर्टेबल तैयार किया है, जिसे आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं।
इस डीवाइस में मौजूद एक पाइप के जरिए आप इसे सब्जियों व फल वाले बर्तन में लगाए जिसे ऑन करने पर कुछ ही मिनटों में खाद्य सामग्री में लगा वायरस ओजोन की मदद से खत्म हो जाएगा। इसके बाद आप तुरंत इसे साफ पानी से धो ले।