फेसबुक पर शेयर की गई तस्वीर से लोग हुए गलतफहमी के शिकार

संवाददाता- विवेक चौबे
विगत 22 मई को अभिनेता- सूरज सम्राट की सालगिरह थी। अभिनेत्री- मधु सिंह राजपूत ने एक तस्वीर फेसबुक पर शेयर की। शेयर की गई तस्वीर में सूरज सम्राट के साथ मधु सिंह राजपूत हैं। मधु ने सूरज सम्राट को सालगिरह की बधाई दी थी। फेसबुक पर शेयर की गई तस्वीर से लोगों को ग़लतफ़हमी हो गयी। लोगों को लगा कि मधु सिंह राजपूत व सूरज सम्राट की शादी की सालगिरह है। अब ग़लतफ़हमी को दूर करते-करते मधु काफी परेशान हो गयी। वहीं सूरज सम्राट ने भी इस ग़लतफ़हमी को दूर करने के लिए अपनी सफाई दी। बता दें कि मधु एक जाना-माना नाम है। ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है। उन्होंने अब तक दर्जनों फिल्मों में छोटे-बड़े किरदार कर चुकी हैं।
उनकी फ़िल्म में- हम किसी से कम नहीं, किसमें कितना है दम, उड़ल ओढ़नियां प्यार में, संगम रिश्तों का, पांचाली, शुद्र दी रक्षक, मजानुआ, परिवार के बाबू, वॉन्टेड, जंग, पिस्टल पाण्डेय आदि शामिल है। सूरज सम्राट भोजपुरी फ़िल्म अर्धांगिनी से काफी चर्चे में आ चुके हैं। कोरोना महामारी के कारण कई फिल्मों की शूटिंग भी रुकी हुई है। भोजपुरी फ़िल्म सूरज दी रिवेंजर मैन सहित अन्य कई फिल्में बन कर तैयार हैं। इसके अलावे सूरज सम्राट की भोजपुरी फ़िल्म- हत्यारा व अन्य कई फिल्मों की शूटिंग भी रुकी हुई है।