Punjab

कोठी पर छापा मारते हुए खतरनाक अल्कोहल और शराब की बड़ी खेप पकड़ी

अविनाश कुमार की रिपोर्ट

अमृतसर । थाना राजासांसी के अंतर्गत आते क्षेत्र में एक्साइज विभाग की टीमों ने एक कोठी पर छापा मारते हुए खतरनाक अल्कोहल और शराब की बड़ी खेप पकड़ी है l ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्साइज विभाग ने शराब का इतना बड़ा जखीरा पहले कभी नहीं पकड़ा होगा l
एक्साइज विभाग की इंस्पैक्टर राजविंदर कौर को सूचना मिली कि राजासांसी क्षेत्र के गांव कोटली कक्का के बीच एक कोठी के अंदर अवैध शराब का जाखीरा पड़ा हुआ है यदि इसमें छापामारी की जाए तो बरामदगी हो सकती है l इस पर एक्साइज विभाग ने राजासांसी पुलिस की मदद से संयुक्त ऑपरेशन किया और छापामारी के दौरान माल को कब्जे में ले लिया है l एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग की सहायक कमिश्नर मैडम रमनप्रीत कौर चौधरी जसविंदर सिंह इंस्पैक्टर राजविंदर कौर ने बताया कि माल की मात्रा में यह भी नहीं पता चल रहा कि इसमें कितना अल्कोहल है और कितनी शराब बनी हुई है। बहरहाल इसे गिनने में भी अभी काफी समय लग सकता है l

इस संबंध में आई.जी बार्डर रेंज सुरेंद्रपाल सिंह परमार ने बताया कि पंजाब सरकार और डी.जी.पी पंजाब द्वारा कड़े निर्देश दिए गए हैं कि शराब की अवैध कालाबाजारी को रोका जाए l इसके लिए पंजाब पुलिस एक्साइज विभाग को पूरा सहयोग देगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी l उन्होंने कहा कि इसके कारण पंजाब प्रदेश का रैवेन्यू प्रभावित हो रहा है और खतरनाक शराब से लोग बीमार हो रहे हैं l उन्होंने कहा कि पूरे बरामद किए गए माल के सैंपल टैस्ट करवाए जाएंगे। आवश्यकता पड़ी तो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को भी कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा l

Related Articles

Back to top button