Punjab

हम हर तरह से अमरेंद्र सिंह सरकार के साथ हैं – महंत जसबीर दास

शशांक तिवारी की रिपोर्ट

पंजाब में कोरोना के नए केसाें का सिलसिला थम नहीं रहा है। राज्‍य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रोज तेजी से बढ़ रहा है। राज्‍य में कोरोना ने एक और मरीज की जान ले ली है। अमृतसर में एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई। राज्‍य में मरने वालों की संख्‍या 25 हो गई है। राज्‍य में कोरोना के 247 नए पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित तख्त श्री हजूर साहिब से लौटे 188 श्रद्धालु हैं।

आंकड़ों पर गौर किए बगैर अकाली दल ने आज पंजाब को सर्वाधिक संक्रमित राज्य घोषित कर दिया। अकाली दल के इस भ्रमित बयान से आहत फेरुमान अकाली दल के अध्यक्ष महंत जसबीर दास ने कहा कि, अकाली दल के लोग पंजाब की जनता का भला सोचना तो दूर अब इनकी कुत्सित मानसिकता वाली राजनीति से पंजाब का बच्चा बच्चा वाकिफ है। इनकी न तो सोच सही है और न ही राजनीति सच्ची। ‘ महंत ने अकाली दल को सुझाव दिया है कि वे आंकड़ों पर नजर डालें फिर बयानबाजी करें। अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने से बेहतर है कि सरकार को सहयोग देने की कोशिश करें।

हम हर तरह से अमरेंद्र सिंह सरकार के साथ हैं – महंत जसबीर दास

महंत ने पंजाब सरकार से समर्थन भरे लहजे में कहा है कि ‘उनकी पार्टी इस आपदा की घड़ी में अमरेंद्र सिंह सरकार के साथ बिना किसी राजनीतिक भावना के खड़ी है। पंजाब में पुलिस व्यवस्था हो या लाक डाउन में जनसहयोग, हम सरकार की सराहना करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। हम हर तरह से अमरेंद्र सिंह सरकार के साथ हैं।’

महंत ने पंजाब सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा है कि हम चाहते हैं कि अभी सरकार लाक डाउन में दी गई ढील को रैंडम कर दे। जिलों के अलग अलग क्षेत्रों में अलग-अलग दिन की छूट पूर्ण रूप से पुलिस की निगरानी में दे। सब्जियों की मंडी को भी क्रमवार खोलें और उसमें व्यापारियों के प्रवेश की अनुमति प्रक्रिया ऐसी बनाए ताकि मंडियों में अनावश्यक भीड़ की गुंजाइश न हो जिससे सोशल डिस्टेंसिंग प्रक्रिया का नाम मात्र भी उल्लंघन ना हो। ‘

महंत ने यह भी कहा कि , पंजाब सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन में बिना किसी राजनीतिक भावना के हरेक व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए।’

हम हर तरह से अमरेंद्र सिंह सरकार के साथ हैं – महंत जसबीर दास

महंत जसबीर दास ने अकाली दल पंजाब को संबोधित करते हुए कहा कि, हम उनके लिए ये आंकड़े बताते हैं और उसपर उन्हें गौर करने की राय दे रहे हैं ताकि राज्य और देश के वर्तमान परिदृश्य का उन्हें ज्ञान हो सके।

राज्यवार संक्रमितों की संख्या
राज्यसंख्या
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह33
आंध्र प्रदेश1717
अरुणाचल प्रदेश1
असम43
बिहार529
चंडीगढ़102
छत्तीसगढ़58
दिल्ली4898
गोवा7
गुजरात5804
हरियाणा517
हिमाचल प्रदेश41
जम्मू-कश्मीर726
झारखंड115
कर्नाटक659
केरल500
लद्दाख41
मध्य प्रदेश3049
महाराष्ट्र14541
मणिपुर2
मेघालय12
मिजोरम1
नगालैंड0
ओडिशा170
पुडुचेरी9
पंजाब1233
राजस्थान3061
तमिलनाडु3550
तेलंगाना1085
त्रिपुरा29
उत्तराखंड60
उत्तर प्रदेश2859
पश्चिम बंगाल1259
कुल46711

तालिका के आंकड़े स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा आईसीएमआर से लिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button