दुनिया कोरोना से लड़ रही और दंपती घरों में झगड़ रहे

विकास की रिपोर्ट
लुधियाना। कर्फ्यू के दौरान महिलाओं से घरेलू हिंसा के मामलों में तेजी आई है। इसमें वजह भी कोई बड़ी नहीं है। इसके बावजूद महिलाओं पर अत्याचार से जुड़ी शिकायतें आ रही हैं। कोई महिला कह रही है कि उसका पति मायके में फोन पर बात नहीं करने देता और खुद पूरा-पूरा दिन मोबाइल पर गेम खेलने और चैट करने में लगा रहता है। जब वह मायके में बात करवाने के लिए कहती है तो उसे पीटते हैं। ऐसे मामलों को लेकर पुलिस भी चिंतित है। इसे देखते हुए पुलिस को अब अलग से हेल्प डेस्क बनाना पड़ा है।
पुलिस ने अब थानों से ऐसे मामलों को फोन पर सुलझाने के प्रयास शुरू किए हैं। इसके लिए कमिश्नरेट के अंतर्गत आते सभी 29 थानों में एक महिला पुलिस मुलाजिम को तैनात किया गया है जो ऐसी शिकायतों को निपटाएंगी। चौबीस घंटे थानों में इनकी तैनाती यकीनी बनाई गई है। इसके लिए बाकायदा एक गजटेड अफसर को भी तैनात कर दिया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम पर रोजाना पांच से छह सौ फोन कॉल आ रही हैं, चौबीस घंटे में 20 से अधिक महिलाओं के साथ घरेलू ङ्क्षहसा की शिकायतें आ रही हैं। इसमें ज्यादातर पति और सास द्वारा मारपीट करने के केस मामले हैं।
हेल्प डेस्क
कमिश्नर कार्यालय में बनाए गए महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलङ्क्षवदर कौर बताती हैं कि पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है और लोग घरों में मामूली बात पर झगड़ रहे हैं। यह नहीं कि पुरुष ही इसके लिए ज्यादा जिम्मेदार हैं, महिलाओं की भी ऐसी शिकायतें सामने आ रही हैं जो बेवजह हैं। कुछ मामले तो ऐसे हैं कि पति-पत्नी एक-दूसरे की पुरानी बातों को लेकर ही झगड़ रहे हैं।
महिला मित्र फोन पर सुलझा रही हैं मामले
शिकायत आने पर पुलिस कंट्रोल रूम के अधीन ड्यूटी करने वाले मुलाजिम उस घर पर पहुंचते हैं और झगड़े का कारण जानते हैं। अगर वह लोग नहीं समझते हैं तो इसकी लिखित शिकायत थाने में ली जाती है। इसके बाद थाने से महिला मित्र पुलिस मुलाजिम दोनों पार्टियों से फोन पर बात करती है और उन्हें इस संबंधी समझाया जाता है। अगर वह लोग फिर भी नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
पहले महिला विंग में निपटाए जाते थे ऐसे मामले
पहले घरेलू हिंसा के मामले महिला पुलिस विंग में निपटाए जाते थे। उसी तर्ज पर यह योजना शुरू की गई है। फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए इसे फोन पर ही निपटाने का प्रयास पुलिस कर रही है। अब जब लोग अपनी शिकायत लेकर महिला विंग के पास नहीं पहुंच पा रहे हैं तो कंट्रोल रूम से आए फोन के बाद इसे थानों में ही सुलझाया जा रहा है।
इन नंबरों पर करें संपर्क
इस पूरे प्रोग्राम की नोडल अफसर एसीपी प्रभजोत कौर के अनुसार अगर किसी महिला के साथ घर पर घरेलू ङ्क्षहसा होती है तो वह पुलिस के 112, 1091 या फिर 7837018555 नंबरों पर संपर्क कर सकती हैं।