Punjab

सरकार शराब के ठेके खोलने की बजाय पहले किसानों की समस्या का समाधान करें – महंत जसबीर दास

राजेश की रिपोर्ट

चंडीगढ़।‌ फेरुमान अकाली दल के अध्यक्ष महंत जसबीर दास ने कहा कि सरकार बजाय शराब के ठेके खोलने के पहले किसानों की समस्या का समाधान करने पर विचार करें। नया भारत दर्पण समाचार से खास बातचीत में महंत जसबीर दास ने कहा कि, देश की अर्थव्यवस्था में किसानों के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। इस हाल में पंजाब की विभिन्न मंडियों में उनके लिए त्वरित व्यवस्था की जाए। महंत ने कहा कि मौसम के बदलते रुख से किसानो की सांसें अटकी हुई है।ऐसे में मंडियों में मजदूर और गेहूं की लिफ्टिंग खरीद एजेंसियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। उधर किसानों का आरोप है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अगर सरकार ने कुछ फसल की खरीदी भी है तो फसल की लिफ्टिंग नहीं हो रही सिर्फ 20 प्रतिशत ही लिफ्टिंग हुई है। सारी फसल बाहर पड़ी है। ऊपर से बारिश की भी संभावना बनी हुई है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो फसल खराब होने का डर है।

कोरोना वायरस के कारण 17 मई तक क‌र्फ्यू बढ़ा दिया गया है। महंत ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन से अपील है कि जल्दी से किसानो की इन मुश्किलों का समाधान करें ताकि किसान व गरीब को उनका हक मिल सकें। 

Related Articles

Back to top button