Punjab

मोहाली में 12 नए संक्रमण के मरीज, चंडीगढ़ में भी छह

राजेश की रिपोर्ट

ट्राईसिटी में कुल 183 पहुंचा आंकड़ा, बापूधाम को लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ी

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ और मोहाली में कोरोना संक्रमित मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। इससे ट्राईसिटी में संक्रमितों का आंकड़ा तो बढ़ ही रहा है। साथ ही, दोनों शहरों के प्रशासन के लिए स्थिति को नियंत्रण में करना भी एक चुनौती बनता नजर आ रहा है। गुरुवार को चंडीगढ़ में छह और मोहाली में 12 नए मामले सामने आए। इस तरह चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 79 तो मोहाली में 86 पहुंच चुकी हैं। वहीं पंचकूला में कोरोना संक्रमित का कोई नया केस सामने नहीं आया है। हालांकि पहले यहां से 18 मामले सामने आ चुके हैं। ट्राईसिटी की बात करें तो संक्रमितों का कुल आंकड़ा 183 हो चुका है। सेक्टर-26 चंडीगढ़ स्थित बापूधाम से लगातार कोरोना बम फट रहा है। पिछले पांच दिन से यहां से हर रोज  कोरोना पॉजिटिव मामले आ रहे हैं। मंगलवार और बुधवार को यहां से 8.8 केस सामने आए और गुरुवार को पांच केस सामने आए। वहीं गुरुवार सुबह चंडीगढ़ में ही सेक्टर-52 से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। नांदेड़ साहिब से मोहाली लौटे 41 लोगों का टेस्ट लिया गया था। इनमें से दस लोग पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं छह श्रद्धालुओं की रिपोर्ट बुधवार को ही पॉजिटिव आ गई थी। शाम होते-होते जवाहरपुर में कोरोना पॉजिटिव के दो और मामले सामने आए। इनमें से एक जवाहरपुर से मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति का बेटा है, जबकि दूसरा युवक भी पिता से संक्रमित हुआ। इन्हें मिलाकर अब जवाहरपुर में ही कोरोना पॉजिटिव के 45 मामले हो गए हैं। बुधवार देर रात नांदेड़ साहिब से 15 श्रद्धालु और मोहाली पहुंचे। अब इनके भी टेस्ट लिए गए हैं। इन्हें सेक्टर-70 के मेरिटोरियस स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button