रवि किशन अपने घर पर कर रहे हवन

संवाददाता- विवेक चौबे
कोरोना वायरस से उतपन्न महामारी ने पूरे देश को चकमा में डाल दिया है। इस महामारी से देश में शांति के लिए गोरखपुर से भाजपा सांसद सह फिल्म अभिनेता- रवि किशन हवन कर रहे हैं। उन्होंने देश को कोरोना से बचाने के लिए मुंबई स्थित अपने आवास पर हवन में आहूति दे रहे हैं। ईश्वर से प्रार्थना कर कर रहे हैं कि देश को कोरोना की संकट से शीघ्र मुक्ति मिले। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति में हवन का महत्व प्राचीन काल से रहा है।
यह वैज्ञानिक दृष्टि कोण से भी वातावरण को स्वच्छ रखने में कारगर है। बता दें कि आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा भी हवन किया गया और आज अक्षय तृतिया भी है। साथ ही आज के ही दिन महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ था। अब यह महामारी खत्म हो व देश में कोरोना से शांति मिले, इसलिए यह हवन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री- नरेंद्र मोदी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि प्रकृति व विकृति से ऊपर, जब कोई संस्कारित-मन सोचता है या व्यवहार करता है तो हमें संस्कृति नजर आती है।
जब कोई अपने हक की चीज़, अपनी मेहनत से कमाई चीज़, अपने लिए जरूरी चीज, कम हो या अधिक अपने हक के हिस्से को बांटा, वही तो संस्कृति है। हवन हमारी संस्कृति का हिस्सा है। साथ ही रवि किशन ने कहा कि कोरोना संकट से आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है व लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है। आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है। साथ ही रवि किशन ने देश की जनता से घर में ही सुरक्षित रहने का आग्रह करते हुए कहा कि मुश्किल वक्त है।
घर में लगातार रहना कई लोगों के लिए आसान नहीं है, लेकिन घर के कामों में वक्त दें। अपनों को वक्त दें। इससे आपका वक्त आसानी से कट जायेगा। तभी हम कोरोना से जंग जीत पायेंगे। साथ ही देश की सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करें।