Technology

दिखाया हुनर का जलबा, महिंद्रा ने दिया जॉब का ऑफर

शशांक तिवारी की रिपोर्ट

लखनऊ– कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है।कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है।लोग भी सारे निर्देशों का पालन करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे है।इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमें एक ई-रिक्शा चालक ने अपने रिक्शा को एक अलग तरह से डिजाइन किया है।

कोरोना से बचने के नियम को देखते हुए बनाया

कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग के सभी नियम फॉलो होते हैं।रिक्शे की डिजाइन को देखकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनन्द महिंद्रा ने चालक को जॉब का ऑफर दे दिया है।यही नही डिजाइन किए गए रिक्शा का वीडियो आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।इस रिक्शा को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि कोई भी सवारी एक दूसरे को टच नहीं हो सकेंगी।रिक्शा में चालक के अलावा 4 सवारी आराम से बैठ सकती हैं।हर सवारी के बैठने के लिए अलग सेक्शन बनाया गया है।जिससे कोरोना संकट में सोशल डिस्टेसिंग के नियम का पूरी तरह से ख्याल रखा गया है।

ड्राइवर को बतौर एडवाइजर अपॉइंट करने की सलाह

आंनद महिंद्रा ने रिक्शा चालक का यह आईडिया इतना पसंद आया उन्होंने इस शख्स को जॉब का ऑफर दिया है।महिंद्रा ने कंपनी के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर से इस ड्राइवर को रिसर्च एंड डिवेलपमेंट टीम में बतौर एडवाइजर अपॉइंट करने की सलाह दी है उन्होंने कहा हमारे देश के लोगो की तेज से नया खोजने की और नई परिस्थितियों में टल जाने की क्षमता देख मैं हमेशा हैरान रह जाता हूं।

Related Articles

Back to top button