Punjab

पंजाब की सबसे युवा सरपंच पल्लवी ठाकुर सिर्फ 22 साल की हैं ; मोदी ने की तारीफ

अमरवीर सिंह की रिपोर्ट

पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के चुनिंदा सरपंचों से बातचीत की। इनमें पंजाब से पठानकोट के गांव हाड़ा की सबसे युवा सरपंच पल्लवी ठाकुर से पीएम मोदी ने साढ़े 5 मिनट तक चर्चा की। अपने संबोधन में पीएम ने उन्हें बहन पल्लवी कहकर संबोधित किया और उनसे पंचायत व्यवस्था, वैश्विक महामारी कोरोना, किसानों और पठानकोट-गुरदासपुर में नशे की स्थिति पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर सरपंच पल्लवी से किए गए प्रबंधों को जाना और काफी प्रशंसा की। पीएम से बातचीत के बाद से पल्लवी का गांव ही नहीं पूरे जिले के लोग काफी खुश हैं। लॉकडाउन के कारण लोग सोशल मीडिया और फोन पर बधाइयां दे रहे हैं। महज 22 साल की बीएससी आईटी पास आउट सरपंच पल्लवी खुद पीएम से बात करके काफी उत्साहित हैं।

इससे पहले सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और परिवहन मंत्री अरुणा चौधरी भी पल्लवी की कार्यशैली की प्रशंसा कर चुके हैं।

पंजाब की सबसे युवा सरपंच पल्लवी ठाकुर सिर्फ 22 साल की हैं ; मोदी ने की तारीफ

21 साल 11 महीने की उम्र में सरपंच बनने वाली पल्लवी ने युवाओं, महिलाओं और किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए काफी काम किए। पल्लवी ने गांव के सरकारी स्कूल में आइसोलेशन हॉल बनवाया। गांव में जाने वाले दोनों पर रास्तों पर जो नाके लगाए। वहां अन्य युवाओं की तरह खुद भी ड्यूटी दी। गांव की महिलाओं के साथ मिलकर मास्क बनाकर आसपास के क्षेत्रों में बांटे।

वहीं, पीएम मोदी से बातचीत में पल्लवी ने बताया कि संक्रमण को दूर करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड दवा का छिड़काव पूरे गांव में किया गया है। उन्होंने खुद अपनी पीठ पर स्प्रे पंप बांधकर गांव की गलियों में छिड़काव किया, ताकि और भी नौजवान प्रेरित हो सकें और इस काम में सहयोग दें। पीएम मोदी ने इसके लिए उनकी काफी प्रशंसा की।

मोदी बोले- किसानों को यूरिया के कम इस्तेमाल के लिए करें प्रेरित
पल्लवी से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह अपने गांव के किसानों को यूरिया के कम इस्तेमाल के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यूरिया से मिट्टी और जमीनी पानी पर विपरीत असर पड़ रहा है। आने वाली पीढ़ियां तंदरुस्त हों, इसके लिए किसानों को यूरिया का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं पीएम ने पल्लवी ठाकुर से पंजाब में कटाई और किसानों को पेश आ रही दिक्कतों के बारे भी चर्चा की।

Related Articles

Back to top button