सुनसान सड़क देख शुरू हो गये दोनों पति-पत्नी

- एसडीएम की पत्नी सरकारी गाड़ी से ड्राइविंग सीखती नजर आईं।
- एसडीम की पत्नी सरकारी गाड़ी से सीख रही थी ड्राइविंग
- सवाल पूछने पर भड़की एसडीएम की पत्नी
- पत्नी की गलती पर एसडीएम से नहीं देते बन रहा जवाब
सुखविंदर सिंह की रिपोर्ट
रायसेन : पूरा देश इन दिनों लॉकडाउन है और सड़कों पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ है। तमाम अफसर कोरोना महामारी के बीच देश की सेवा में जुटे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी अफसर हैं जो इस मौके का भरपूर फायदा उठाने में लगे हैं। दरअसल यह अफसर है सिलवानी के एसडीएम अनिल जैन। जी हां एक ओर जहां पूरे देश के लोग अपने -अपने घरों मै कैद हैं वहीं एसडीएम साहब की पत्नी का लॉकडाउन में शासकीय जीप से वाहन चलाती दिखीं। किसी ने वाहन का पीछा करते हुए उन्हें रोका और वीडियो बनाया। मीडिया कर्मियों को इस बात की जानकारी लगते ही जब उन्हें एसडीएम की पत्नी से इस बाबत सवाल पूछे तो उनकी पत्नी भड़क गईं और बोली कि हमसे ज्यादा न पूछो।
बहाना बनाने लगी एसडीएम की पत्नी
बाद में गाड़ी का पीछा करने और लॉकडाउन का उल्लंघन होने की बात भांपकर एसडीएम की पत्नी वाहन में पीछे बैठ गईं और तर्क देने लगी कि उनका वाहन खराब हो गया था, इसलिए वे इससे आ रही थीं। हालांकि शहर में उनके वाहन चलाने के वीडियो पहले ही बन चुके थे।
एसडीएम ने जवाब देने से किया इंकार
खबर है कि जब एसडीएम साहब से इस मामले को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया। हालांकि एसडीएम के ड्राइवर से वीडियो बनाते समय पूछा गया था कि क्या मैडम गाड़ी सीख रही हैं तो उसने भी हां कहा था। एसडीएम की पत्नी का लॉकडाउन पीरियड में शासकीय वाहन चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एसडीएम साहब को मिली है सरकारी गाड़ी
एसडीएम को सरकारी कामकाज के लिये एक बोलेरो गाड़ी आवंटित की गई है। इस सरकारी गाड़ी का नंबर है MP 02 A.V 6616 वही सरकारी वाहन है जिसमे बैठकर इस कोरोना संकटकाल में एसडीएम को लोगों की समस्याएं और व्यवस्थाएं देखनी चाहिए। लेकिन ताज्जुब है कि उसी वाहन से उनकी पत्नी ड्राइविंग सीख रही हैं। उन्होने लॉक डाउन को अपने मनोरंजन का मौका देखते हुये नगर की सुनसान खाली सड़क पर फर्राटे से कार सीखने का मौका निकाल लिया है।
डीएम ने की कार्रवाई
घटना की जानकारी पाते ही जिले के डीएम ने तुरंत एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की।