Punjab
तेज हवा और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल बर्बाद

राजेश की रिपोर्ट
चंडीगढ़ः पंजाब के बठिंडा जिले में तेज हवा और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल गिर गई है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग का नेतृत्व करने वाले विशेष प्रमुख सचिव केबीएस सिद्धू ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी, ‘‘अलग-अलग कुछ क्षेत्रों में भारी क्षति हुई है। सबसे ज्यादा प्रभावित मलोट सब डिवीजन है।’’उपायुक्त (बठिंडा) ने क्षेत्र की राजस्व मशीनरी को यथाशीघ्र क्षति का अनुमान लगाने का निर्देश दिया है।’’
वहीं चंडीगढ़ और उसके आस-पास के इलाकों में शनिवार के तड़के तेज गति हवा के साथ मध्यम बारिश हुई।चक्रवाती मौसम ने दोनों कृषि प्रधान राज्य के कई हिस्सों में खड़ी फसलों को प्रभावित किया है। चंडीगढ़ से 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित पंजाब के खन्ना शहर के एक किसान शमशेर सिंह ने बताया, ‘‘तेज हवा और बारिश के कारण फसल गिर गई हैं, अगर बारिश का मौसम जारी रहा तो खड़ी और तैयार फसलों को अधिक नुकसान होगा।’’
पंजाब में सरकारी एजेंसियों और निजी व्यापारियों ने खरीद के तीसरे दिन यानी शुक्रवार तक पंजाब में 1,48,221 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की है।