Punjab

लाक डाउन अनुपालन करवाने का ये तरीका निकाला है प्रशासन ने यहां

अमरवीर की रिपोर्ट

फतेहगढ़ साहिबः पंजाब में कोरोना के कारण लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते पुलिस प्रशासन अब कर्फ्यू में किसी तरह की ढील न देने के मूड में है। ऐसे में फतेहगढ़ साहिब में पुलिस लोगों को घरों में बैठाने के  लिए एक नया तरीका खोज लाई है। दरअसल, फतेहगढ़ साहिब की पुलिस अब ड्रोन की मदद ले रही है और ड्रोन की मदद से ही शहर पर नजर रखी जाएगी और अगर कोई बेवजह बाहर घूमता हुआ दिखाई दिया तो उक्त व्यक्ति के वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। इस बात की जानकारी फतेहगढ साहिब के एसएसपी अमनीत कौंडल ने दी।
उन्होनें कहा कि ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए ही ड्रोन की सहायता ली जा रही है। अगर कोी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करता हुआ दिखाई दिया तो उस पर पुलिस कार्यवाई करेगी। ऐसे लोगों को जेल में डालने के लिए टेंपरेरी जेलें भी बनाई जा रही है ताकि ऐसे लोगों को जेल में डाला जा सके।

Related Articles

Back to top button