Punjab

पुलिस अलग-अलग जगह पर 15 ड्रोन उड़ाएगी

विकास की रिपोर्ट

लुधियाना। महानगर में क‌र्फ्यू के दौरान सड़कों, मोहल्लों में निकलने वालों की अब खैर नहीं। जो गैरजिम्मेदार लोग घरों से बाहर निकलेंगे, उन पर पुलिस ड्रोन से नजर रखेगी। पुलिस अलग-अलग जगह पर 15 ड्रोन उड़ाएगी।

जिन स्थानों पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है, उन्हें ड्रोन के जरिए देखकर तुरंत कंट्रोल रूम में जानकारी दी जाएगी। फिर पुलिस टीम लोगों को खदेड़कर घर मे भेज देगी। इसके साथ ही क‌र्फ्यू तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी। इसलिए एहतियात बरतें और समझदारी दिखाते हुए घरों से बाहर न निकलें व पुलिस का सहयोग करें।

दरअसल, पुलिस मुलाजिमों को नाके व चौक से हटाकर मोहल्लों में गश्त के लिए तैनात कर दिया गया है। इनकी कमी पूरी करने के लिए चौक व नाकों पर एनसीसी और मार्शल को खड़ा किया गया। अभी भी कुछ इलाकों में लोग रोज घर से बाहर आ जाते हैं। एक एसीपी के इलाके को दो ड्रोन दिए घरों से बाहर आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए हर एक एसीपी के इलाके को दो ड्रोन दिए गए हैं। महानगर में सुबह छह बजे से इलाके के उपर ड्रोन घूमना शुरू हो जाएगा। स्पेशल तीन लोगों की टीम को ड्रोन के लिए तैयार किया गया है।

डीसीपी अखिल चौधरी ने बताया कि कुछ इलाकों में लोग घर से बाहर आकर झुंड बना लेते हैं। हालांकि पुलिस लगातार गश्त कर रही है, लेकिन फिर भी कुछ लोग घर से बाहर निकल आते हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन को उड़ाया जाएगा और जो लोग घर से बाहर निकल कर झुंड बना रहे हैं, उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button