Punjab
हरमंदिर साहिब के पूर्व हुजूरी रागी पद्मश्री भाई निर्मल सिंह खालसा का निधन, पंजाब में यह 5 वीं मौत

अरविंद की रिपोर्ट
अमृतसर: कोरोना पॉजिटिव पाए गए सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के पूर्व हुजूरी रागी पद्मश्री भाई निर्मल सिंह खालसा का प्रातःकाल गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर में निधन हो गया। उनकी कोरोना टैस्ट की रिपोर्ट गत दिवस पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी।
गुरुवार को सुबह साढ़े चार बजे वह इस संसार को अलविदा कह गए।खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सोमवार को ही भाई निर्मल सिंह खालसा को अस्पताल में दाखिल किया गया था। यहां उनका निधन हो गया। भाई निर्मल सिंह खालसा के निधन की खबर से सिख भाईचारे में शोक की लहर है। वहीं कोरोना वायरस के कारण पंजाब में यह 5 वीं मौत है।