Punjab

सामाजिक दूरी को अंदेखा करने वाले 303 लोगों को पुलिस ने काबू किया

राजेश कुमार की रिपोर्ट

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में पिछले एक सप्ताह से जारी कर्फ्यू के दौरान यूटी पुलिस नियमों को भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए सामाजिक दूरी को अंदेखा करने वाले 303 लोगों को पुलिस ने काबू किया। सोमवार शाम तक पुलिस ने कुल 160 छोटे-बड़े वाहनों को जब्त किया।

पंचकूला में 37 नाके
पंचकूला में कर्फयू पर उल्लंघन करने पर सोमवार को 484 वाहनों की जांच की गई। पुलिस ने बताया कि शहर की 21 अंतरराज्यीय और 16 अंतर जिला सीमाओं पर कुल 37 नाके लगाए गए हैं। जिला पुलिस द्वारा लगभग 500 पैकेट डियूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों और लगभग 2050 पैकेट आमजन को बांटे गए। पुलिस की मौजूदगी में 198 क्वारंटाइन किए गए लोगों को चैक किया गया। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लगाए गए नकों पर नाकाबंदी के दौरन 158 वाहन चालकों के चालान किए गए। जिले में पेटोलिंग के लिए 14 टीमों का गठन किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button