पंजाब एवं चंडीगढ़ में अभी तक कुल 54 करोना के मरीजों की पुष्टि

राजेश और विकास की रिपोर्ट
चंडीगढ़/पटियाला । पंजाब में कोरोना वायरस COVID-19 अब कहर बरपाने लगा है। राज्य में एक और मरीज की मौत हो गई। पंजाब में कोरोना में तीसरी मौत है। सोमवार शाम छह बजे लुधियाना की 42 वर्षीय महिला ने पटियाला के सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौत के बाद आई जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना से पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। वह सात दिन से बीमार थी। उसे लुधियाना से पटियाला रेफर किया गया था। उसके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। दो दिनों में कोरोना से दूसरी मौत है। रविवार को अमृतसर में एक मरीज की मौत हो गई थी।
सात दिन से बीमार 42 वर्षीय महिला ने पटियाला में दम तोड़ा, एक दिन पहले अमृतसर में एक की मौत हुई थी
दूसरी ओर पंजाब और चंडीगढ़ में सोमवार को कोरोना वायरस COVID-19 संक्रमित आठ मरीज मिले। पंजाब एवं चंडीगढ़ में अभी तक कुल 54 करोना के मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें पंजाब में 41 और चंडीगढ़ में 13 पॉजिटिव केस शामिल हैं। पंजाब में मिले मरीजाें में तीन की मौत हो गई और एक ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गया है।