कर्फ्यू में बेच रहा था शराब, फिर क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर

विकास की रिपोर्ट
लुधियाना। कर्फ्यू के दौरान जब आम खाने पीने का सामान बेचने वाली दुकानों को खोलने पर भी पाबंदी है। ऐसे नाजुक दौर में भी शराब ठेकेदार के कर्मचारी ठेका खोल कर सरेआम शराब बेच रहे थे। जबकि एक अन्य ठेके पर शटर के नीचे से ग्राहकों को शराब बेची जा रही थी। पुलिस ने आरोपितों पर केस दर्ज करके दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कुछ लोगाें की तलाश की जा रही है।
थाना सलेम टाबरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरूप नगर मेन रोड पर दबिश देकर दो लोगाें को गिरफ्तार किया है। एएसआइ जगदेव सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान धांधरां के सतजोत नगर की गली नंबर 3 निवासी अमृतपाल सिंह तथा राज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपित कर्फ्यू के दौरान सरकारी नियमों की अनदेखी करके शराब बेच रहे हैं। उधर, थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने उपकार नगर दशहरा ग्राउंड के पास जेकेसी फर्म के ठेके पर काम करने वाले अज्ञात कर्मचारियों पर केस दर्ज किया है। एएसआइ अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित कर्फ्यू के दौरान शटर के नीचे से ग्राहकों को शराब बेच रहे हैं।