कर्फ्यू का आठवां दिन: सड़कों पर पहले से ज्यादा दिखे लोग

विकास की रिपोर्ट
लुधियाना, लुधियाना की सब्जी मंडी में सोमवार सुबह काफी भीड़ उमड़ी। सब्जियां व फ्रूट लेने के लिए वेंडरों समेत कई लोग भी सब्जी मंडी पहुंच गए। हालांकि सब्जी मंडी में पुलिस तैनात थी, लेकिन लोगों को संभालने में नाकाम रही। यह नहीं बात नहीं है कि बहादुरके सब्जी मंडी में सुबह के समय लोगों की भीड़ उमड़ी हो। यहां हर रोज ऐसा ही नजारा देखने काे मिलता है। ऐसे में कर्फ्यू के दावे फेल होते दिख रहे हैं।
कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगाए कर्फ्यू का असर अब कम ही दिखाई दे रहा है। लोग बिना किसी काम के सड़कों पर घूम रहे हैं। डीसी प्रदीप अग्रवाल ने भी लोगों को घरों में रहने के लिए कहा है। अगर दुकानें खोलने और वहां पर लोगों को खाद्य वस्तुएं लेने की छूट दी है तो वहां पर फिजिकल डिस्टेंस नहीं रखा जा रहा। बहादुरके रोड स्थित फल-सब्जी मंडी में जो भीड़ दिखी उससे लग ही नहीं रहा था कि कर्फ्यू लगा हो। ऐसे में यदि एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजीटिव निकला तो इसके भयानक नतीजे हो सकते हैं।
लुधियाना में लॉकडाउन और उसके बाद कर्फ्यू लगे आठ दिन हो गए हैं। इस दौरान प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में कोई ढील अभी तक नहीं दी है। हालांकि प्रशासन ने लोगों को राशन, दूध, सब्जी और आवश्यक सामान घर पर मंगवाने की सुविधा दी है। खासकर दवा दुकानों को होम डिलीवरी की सुविधा दे दी है। इसके बावजूद कुछ लोग सड़कों पर चले आते हैं। सोमवार को सामान्य से अधिक लोग सड़कों पर दिखे।