अपराधियों के लिए खौफ तो जरुरतमंदों के लिए मसीहा साबित हो रही है “खाकी वर्दी”

अभिषेक ओझा की रिपोर्ट
बटाला, गुरदासपुर। कोरोना के खिलाफ पूरे देश में जंग जारी है। इस जंग में पंजाब पुलिस भी अहम भूमिका निभा रही में है। पुलिसकर्मी न केवल कर्फ्यू का पालन करवा रहे हैं बल्कि लोगों की आगे बढ़कर मदद भी कर रहे हैं और इंसानियत का फर्ज अदा कर रहे हैं। मुश्किल हालात में यहां लोगों के लिए मददगार बनकर सामने आने से पंजाब पुलिस की छवि निखरी है।
पिछले दिनों चंडीगढ़ में एक पुलिसकर्मी द्वारा एक गरीब भूखे व्यक्ति को अपने टिफिन का खाना खिलाने की घटना काफी चर्चित हुई। शायद इस घटना ने अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रेरणा दी। पंजाब के हर जिले में पुलिसकर्मी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। जालंधर, अमृतसर, पटियाला, लुधियाना और बठिंडा सहित कई स्थानों पर पंजाब पुलिस का मानवीय पहले सामने आ रहा है।
चंडीगढ़, बठिंडा और गुरदासपुर के बटाला सहित राज्य के कई स्थानों पर खाकी में खिदमतगार नजर आए। पुलिस वाले कर्फ्यू में बाहर निकलने वालों से कड़ाई से निपटते नजर आ रहे हैं तो जरूरतमंदों को राशन और खाना भी पहुंचा रहे हैं।
बटाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक डीएसपी गुरदीप सिंह लोगों के बीच अपने खर्च से मास्क और राशन बांट रहे हैं। वह लाेगों को बेहद खास अंदाज में कोराेना से बचाव को लेकर जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान वह लोगों को सैनिटाइज भी करते हैं। घर से बाहर निकलने वालों को वह पहले तो समझाते हैं और फिर सख्ती दिखाने से भी परहेज नहीं करते।
पिछले दिनों चंडीगढ़ में एक पुलिसकर्मी द्वारा एक गरीब भूखे व्यक्ति को अपने टिफिन का खाना खिलाने की घटना काफी चर्चित हुई। शायद इस घटना ने अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रेरणा दी। पंजाब के हर जिले में पुलिसकर्मी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। जालंधर, अमृतसर, पटियाला, लुधियाना और बठिंडा सहित कई स्थानों पर पंजाब पुलिस का मानवीय पहले सामने आ रहा है।