Punjab

2500 पैकेट राशन पैक करके बाघापुराना के गरीब परिवारों तक पहुंचाएंगे

रोहन भोपराई की रिपोर्ट

बाघा।  कर्फ्यू के इस समय में लोगों तक बेसिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं और लोगों की मदद सुबह से शाम तक कर रही हैं। बाघापुराना के व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय बंसल की अध्यक्षता में एक मीटिंग की गई। इस मीटिंग में टीमें गटित की गई हैं जोकि 2500 पैकेट राशन पैक करके बाघापुराना के गरीब परिवारों तक पहुंचाएंगी।
विजय बंसल ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी आपदा को लेकर एमरजेंसी में एनजीओ बनाया गया है, जिसमें प्रत्येक सदस्य राजनीति से ऊपर उठकर मानवता के लिए जी जान एक कर रहा है। उनके द्वारा 1100 पैकेट जिसमे चीनी ,चाय, आटा, हल्दी ,नमक वह घी बांटा जा रहा है जबकि अगली किस्त में 1100 पैकेट दाल व चावल बांटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि राशन पैक कर प्रशासन को हैंड ओवर किया जाएगा और प्रशासन अपने लेवल पर ही गरीबों में मुहैया करवाएगा उन्होंने बताया कि उकत काम में करीब 8 लाख तक का खर्चा आ जाएगा।
वहीं दूसरी और लंबे समय से समाज सेवा को समर्पित लाइफलाइन वेलफेयर क्लब पिछले 2 दिनों से लोगों को यह घरों में दवाइयां बांटने का काम कर रहा है। यही नहीं क्लब की ओर से चलाई जा रही एंबुलेंस भी लोग सेवा को समर्पित कर प्रशासन के हवाले कर दी गई है, जिसे निशुल्क कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सेवा ले रहा है।

Related Articles

Back to top button