Punjab
कर्फ्यू के दौरान पत्नी के साथ दवाई लेने गए शख्स को पुलिस ने पीटा

राकेश की रिपोर्ट
अमृतसरः गुरु रामदास नगर में कर्फ्यू के दौरान एक परिवार को मुश्किलो का सामना करना पड़ा जब युवक अपनी आठ महीने की गर्भवती पत्नी को लेकर अस्पताल में दिखाने के लिए जा रहा था, लेकिन रास्ते मे पुलिस ने उन्हें रोक कर मारपीट की। जब युवक ने कहा कि वो अपनी और अपनी पत्नी की रिपोर्ट दिखा सकता है तो पुलिस वाले उसके साथ घर गए और रिपोर्ट देखी उसके बाद उसे छोड़ा। वहीं पुलिस वालों की इस गुंडागर्दी सीसीटीवी में कैद हो गई, वहीं उक्त पीड़ित युवक को हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
पीड़ित युवक सुखदेव सिंह की पत्नी के मुताबिक वह आठ महीने की गर्भवती है, उसे दर्द हो रहा था। जिसके बाद वह पति के साथ अस्पताल गयी लेकिन रास्ते मे उन्हें एएसआई प्रेम सिंह ने रोका और उसके पति को बाहर निकलने का कारण पूछा। उसके द्वारा बताये जाने के बाद एएसआई ने उसके पति सुखदेव सिंह को थप्पड़ मारा और मार पिटाई की।
उन्होंने कहा कि घर आकर पुलिस मुलाजिम को दोबारा रिपोर्ट सुखदेव सिंह दुवारा दिखाई लेकिन पाकिस मुलाजिमों द्वारा उनके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी जो घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। उनका कहना है कि सरकार द्वारा आदेश दिया गया है कि हॉस्पिटल सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन इसके बावजूद जान बूझ कर पुलिस द्वारा तंग परेशान किया जा रहा है। ऐसे पुलिस मुलाजीमो और सख्त करवाई होनी चाहिए।