जलती हुई चिता से इंसान की लाश खाने वाला पकड़ाया

सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ।मेरठ जिले के थाना परतापुर इलाके में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक जलती चिता से लाश को नोच-नोच कर खाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक के पास से तंत्र-मंत्र क्रिया का सामान भी बरामद हुआ है। आरोपी युवक जनपद से बाहर का बताया गया है।
दरअसल यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा ब्रहम सिंह शर्मा का परतापुर थाना क्षेत्र में उनके गांव काज़माबाद गून में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था। आरोप है कि जब मृतक का अंतिम संस्कार कर परिजन घर पहुंचे तो वहां इस आरोपी नरपिशाच युवक ने चिता से लाश को निकाल लिया और उसे नोच-नोचकर खाने लगा। बताया जाता है कि जब चिता को देखने परिजन वापस लौटे तो ये नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने आरोपी को दबोच लिया और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आयी फिलहाल मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपी ने अपना नाम शिव सिंह उर्फ जकार सिंह निवासी गौरीपुर, सुलतानपुर बताया है। उसके पास से कई बच्चियों के कपड़े, जूते, नींबू, सिंदूर और आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।

ग्रामीणों को कहना है कि लाश को खाने वाला व्यक्ति पहले से ही शमशान घाट के आसपास ही घूमता रहता है। पहले भी कई लोग इस बात की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन किसी ने विश्वास नहीं किया। जब यह नर पिशाच लाश को निकालकर खा रहा था तो देखकर सभी आश्चर्य चकित रह गए। नरपिशााच के पास से कपड़े और लाश के पास छोड़ा गया सामान भी मिला है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीओ ब्रहमपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि परतापुर क्षेत्र का मामला ऐसा सामने आया है। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।