Punjab

कर्फ्यू की सख्ती, फिर भी मान नहीं रहे हैं लोग

विकास/राकेश/सुरेन्द्र और जतिन की रिपोर्ट

कीरतपुर साहिबः पंजाब में बीते कल से कर्फ्यू लगा दिया गया है। ऐसे में लोग घरों में बैठे हुए हैं और बाहर पुलिस किसी को भी कहीं आने जाने नहीं दे रही है। ऐसे में कुछ लोग बेवजह सड़कों पर भी घूमते हुए दिखाई दिए। कीरतपुर साहिब की बात की जाए तो यहां पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर गश्त की और लोगों की एकत्र हुई भीड़ को वहां से भगाया। पुलिस ने नाकेबंदी पर भी कई लोगों को रोका। वहीं वाहन चालकों पर पुलिस का डंडा भी चला और कुछ लोगों को पुलिस ने चेतावनी देकर भी छोड़ दिय़ा।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कीरतपुर साहिब के एएसआई बलवंत सिंह की तरफ से कहा गया है कि पुलिस की तरफ से सख्ती के साथ मुख्यमंत्री पंजाब के उद्देश्यों की पालना करवाई जा रही है। कर्फ्यू के दौरान उन्हीं को ही छोड़ा जाता है जो कोई बीमार है या किसी को इमरजेंसी है, जो बेवजह ही घूमते हैं उनकी ताड़ना भी की जाती हैl वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह लोग अपने अपने घर बैठे l
सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाई
तरनतारनः कोरोना वायरस के चलते तरनतारन में पूरी तरह से कर्फ्यू लागू है। ऐसे में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और पुलिस द्वारा जगह-जगह पर नाकेबंदी करके बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है। तरनतारन में पुलिस ने बेवजह घूमने वाले लोगों को पकड़ा और अब तक पुलिस ने कुल 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कर्फ्यू की सख्ती, फिर भी मान नहीं रहे हैं लोग
वहीं पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए तरनतारन में डिप्टी कमिशनर प्रदीप सभरवाल और एसएसपी ध्रुव दहिया के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। और लोगों से घरों में रहने की अपील की गई। उन्होनें पुलिस को हिदायत दी है कि अगर कोई बिना वजह घर से बाहर निकल रहा है तो उसे समझा कर घर वापस भेजा जाए अगर वो फिर भी नहीं मानता तो उस पर कार्यवाई की जाए।
अपने घरों में ही रहने की अपील
इस मौके पर डीसी सभरवाल ने कहा कि कल से कर्फ्यू लागू है और लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। उन्होनें कहा कि कर्फ्यू के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। लोगों को घरों तक दूध आदि की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।
कर्फ्यू की सख्ती, फिर भी मान नहीं रहे हैं लोग

बरनालाः कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दहशत फैला कर रख दी है। ऐसे में पंजाब को कुछ दिनों के लिए सील कर दिया गया है। हर जगह पर कर्फ्यू लगा है और बावजूद इसके कोरोना के मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है। बरनाला में भी तीन कोरोना के संदिग्ध मरीज पाए गए हैं।
पुलिस मुलाजिम संक्रमित
बताया जा रहा है कि इन में दो पुलिस मुलाजिम हैं, जोकि श्री आनंदपुर साहिब में हौला मौहल्ला के दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात थे, उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, जबकि तीसरा व्यक्ति बरनाला के गांव धनेर का रहने वाला बताया जा रहा है।
बरनाला के सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर बीर सिंह के मुताबिक तीनो मरीजों के टेस्ट जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं और लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है। उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक बरनाला में करोना के 12 केस सामने आ चुके हैं जिनमें सात मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि पांच मरीजों की रिपोर्ट बाकी है।

Related Articles

Back to top button