Punjab

लुधियाना में कर्फ्यू , लोगों को गलियों में खदेड़ रही है पुलिस

विकास की रिपोर्ट

लुधियाना,  पंजाब सरकार की ओर लुधियाना में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इससे पहले सरकार की ओर लॉक डाउन घोषित किया था और कुछ शर्तों पर राहत मिली थी। अब पूर्ण तौर पर कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। प्रशासन व पुलिस की ओर लोगों को घरों के अंदर जाने के लिए सूचना दी जा रही है। लोगों ने सारे रास्‍ते बंद कर दिए हैं और मुख्‍य मार्गों को बंद कर दिया गया है। फ‍िलहाल कर्फ्यू के दौरान किसी को कोई छूट नहीं मिलेगी।

भाई वाला चौक सहित शहर के अन्‍य मार्गों को पुलिस की तरफ से ब्‍लॉक किया जा रहा है। ऑटो व पुलिस की गाडि़यों के माध्‍यम से लोगों को घर के अंदर जाने की अपील की जा रही है।

पंजाब सरकार व प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घर से बाहर न निकलें जो लोग घर से बाहर हैं, तुरंत अपने घर चले जाएं। जो बाहर घूमता हुआ मिल जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button