Punjab

लुधियाना की फैक्ट्रियां बंद, प्लांटों में एहतियात के सख्त निर्देश

विकास की रिपोर्ट

लुधियाना । दस लाख से अधिक कर्मचारियों वाली 40 हजार लुधियाना की इंडस्ट्री विश्व आपदा के दौरान अपने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए चल रही है। कई कंपनियों की ओर से बकायदा शिफ्ट के मुताबिक वर्कर बुलाए जा रहे हैं, ताकि एक साथ ज्यादा लोग प्लांट में काम न करें। साथ ही रविवार के बंद को सफल बनाने के लिए लुधियाना के उद्योगों की ओर से भी बंद का समर्थन किया गया है। कई यूनिट एक दिन तो कई तीन दिन बंद रहेंगे।

गंगा एक्रोवूल के एमडी डॉ. रविंदर वर्मा के मुताबिक आने वाले 15 दिन देश के लिए बेहद कठिन हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री देश और मानवता हित के लिए जो फैसले ले रहे हैं, हमें उनका सम्मान करना चाहिए। हमारी कंपनी की ओर से कर्मचारियों के लिए कोरोना से बचाव को लेकर सावधानियां बरती जा रही है। यूनिट को सैनिटाइज करने के साथ मास्क सहित सभी सुविधाएं दी जा रही हैं।

एवन साइकिल के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा के मुताबिक कंपनी में फॉि‍गिंग, स्प्रे मशीन, सैनिटाइज्ड किया जा रहा है। निक्स इंडिया ग्रुप के एमडी सुरिंदर महेन्द्रू के मुताबिक हमारी कंपनी इस मुश्किल घड़ी में अपने स्टाफ को परिवार की भांति पूर्ण सहयोग देगी और पंजाब सरकार के नियमों के मुताबिक इस घड़ी में काम करेगी। वर्धमान स्टील के एमडी सचित जैन के मुताबिक कंपनी में पूर्ण रूप से कर्मचारियों का ध्यान रखा जा रहा है। गेट पर ही बुखार, बीपी के साथ साथ सैनिटाइज किया जा रहा है। इसमें 25 हजार कर्मचारियों को छुट्टी रहेगी।

न्यू स्वान ग्रुप के प्लांट में कोरोना से बचाव के लिए कर्मियों को मास्क दिए गए हैं और सैनिटाइजर से उनके हाथ साफ करवाए जा रहे हैं।

किन-किन कंपनियों ने किया बंद

हीरो साइकिल के वाइस चेयरमैन एसके राय के मुताबिक रविवार को फैक्ट्री पूर्ण रूप से बंद रहेगी। एवन साइकिल के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा के मुताबिक रविवार को बंद का हम समर्थन कर रहे हैं और यूनिट की पूर्ण प्रोडक्शन बंद रहेगी। वर्धमान स्टील लिमिटेड के एमडी सचित जैन के मुताबिक रविवार को कंपनी में काम बंद रहेगा। लुधियाना हैंडटूल एसोसिएशन के प्रधान एससी रल्हन ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से 22 और 23 मार्च को कंपनी बंद रखी जाएगी। एसोसिएशन के अंतर्गत सभी 50 यूनिट बंद रहेंगी। इनमें 20 हजार से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। लुधियाना क्लाथ मर्चेट एसोसिएशन के सोनू निलीबार ने बताया कि कोरोना के चलते 22 से 24 मार्च के लिए शहर के अहम कपड़ा शोरूम बंद रखे जाएंगे। लुधियाना ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रधान आनंद सिकरी के मुताबिक शनिवार से ही 500 ज्वेलरी शोरूम बंद कर दिए गए हैं, जोकि 22 और 23 मार्च को भी बंद रहेंगे। बहादुरके टैक्सटाइल एंड निटवियर एसोसिएशन के महासचिव सुभाष सैनी के मुताबिक एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 मार्च तक यूनिट बंद रखे जाएंगे। यहां तीन यूनिट बंद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button