Punjab

पंजाब; कारोना की मार से कराहता शहर, लोग अपने घरों में ही सपरिवार कैद

सुखदेव के साथ कमलेश शर्मा की रिपोर्ट

लॉकडाउन के दौरान जिन जरूरी चीजों की छूट दी गई थी, उसे भी खत्म कर दिया गया है, इसके बारे में बाद में रिव्यू किया जाएगा

 

जालंधर,  कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा देख प्रशासन ने जिले भर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके बाद किसी को भी घर से बाहर घूमने की छूट नहीं है। अगर कोई बाहर घूमता मिला तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। अगर कोई बाहर गाड़ी चलाता मिलेगा तो वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान जिन जरूरी चीजों की छूट दी गई थी, उसे भी खत्म कर दिया गया है, इसके बारे में बाद में रिव्यू किया जाएगा।

डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर और एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने संयुक्त तौर पर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के पहले दिन लोगों ने अच्छा रिस्पांस दिया था लेकिन सोमवार को बहुत सारे लोग बाहर निकले। किसी ने भी लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया इसलिए अब सख्ती करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं के बारे में फिर से रिव्यू किया जाएगा लेकिन इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं है।

डीसी वरिंदर शर्मा ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान सभी को अपने घर के भीतर रहना होगा। उन्होंने फिर अपील की कि लोग बिना जरूरत के बाहर ना आए। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि लोकहित में यह फैसला लिया गया है और पुलिस पूरी सख्ती करेगी। इसमें लोगों का ही फायदा है। एसएसपी देहात नवजोत माहल ने कहा कि लोगों ने रविवार को साथ दिया था लेकिन सोमवार को पूरी तरह से लोग बाहर निकले, जिस वजह से पुलिस पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगी। कर्फ्यू को सख्ती से लागू कराने के लिए देहात और शहर के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग बुला ली गई है।

पंजाब; कारोना की मार से कराहता शहर, लोग अपने घरों में ही सपरिवार कैद

जिले में दो बजे से कर्फ्यू लागू होते ही पुलिस सडकों पर उतर आई है। पुलिस ने बाजार में उतरकर सभी दुकानों को बंद कराना शुरु कर दिया है। इसके साथ ही बाजार में फालतू घूमने वालों को भी खदेड़ा जा रहा है। जालंधर वेस्ट एरिया में पुलिस प्रशासन ने इलाके में खुली दुकानें बंद करवाईं और बिना काम के सड़कों पर घूम रहे लोगों को वापस घरों को लौटाया। कार्रवाइ की अगुआई कर रहे एडीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल ने कहा सभी को कानून का पालना करना होगा।

जालंधर में दोपहर दो बजे कर्फ्यू लगते ही सुबह गुलजार रही मुख्य मकसूदां मंडी में सन्नाटा छा गया।  

जालंधरः दोपहर बाद कर्फ्यू लगने पर घास मंडी चौक में दुकानें बंद करवाती हुई पुलिस। 

उनके साथ एसीपी बेस्ट बलजिंदर सिंह थाना पांच के प्रभारी रविंद्र कुमार थाना बाबा खेल के प्रभारी कमलजीत सिंह और थाना भार्गव कैंप प्रभारी सुखदेव सिंह और पुलिस कर्मी मौजूद थे।

लाडोवाली टॉल प्लाजा भी बंद

पंजाब के सभी जिलों में कर्फ्यू की घोषित किए जाने के बाद जालंधर स्थित लाडोवाली टोल प्लाजा को भी बंद कर दिया गया है। यहां से दिल्ली जाने वाले वाहनों को वाया राहों भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button