Punjab

बेईमान मौसम ने बढाई आमजनों की चिंता

राजेश की रिपोर्ट

चंडीगढ़। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से लेकर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों और चंडीगढ़ में शनिवार को एक बार फिर मौसम ने करवट बदली। दोपहर होते-होते बादल छाने लगे और उसके बाद कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार देर शाम से ही एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है जिसके चलते मौसम का अंदाज बदल गया है। मौसम के इस बदलाव ने एक बार फिर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। गौर हो कि तेज हवा और बारिश दोनों ही इस समय खेती के लिहाज से नुकसानदायक है। इसके साथ ही बदलते मौसम के दौरान अचानक सर्दी-गर्मी होना सेहत की दृष्टि से भी खराब है। मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली कई साइट्स एवं मौसम विभाग के मुताबिक अभी तीन-चार दिन मौसम की ऊंच-नीच जारी रहेगी। यानी कभी तेज हवा तो कभी बूंदाबांदी होगी, इसके चलते तापमान में भी कमी हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एवं उसके आसपास के इलाकों में भी शनिवार को बादल छाये रहे। हरियाणा के रेवाड़ी, हिसार समेत अनेक इलाकों में तेज हवाएं चलीं। मौसम की मार की आशंका के चलते कई इलाकों में किसान फसल कटाई कार्यक्रम को तेज कर चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button