Punjab

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत

राजेश की रिपोर्ट

चंडीगढ़।  पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी है। नवांशहर जिले के सिविल सर्जन के अनुसार यह शख्स 7 मार्च को इटली होते हुए जर्मनी से लौटा था। बुधवार को सीने में तेज दर्द की शिकायत के साथ वह बंगा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुआ और तुरंत ही बेहोश हो गया, उसी दिन उसकी मौत हो गई। जांच के लिए पीजीआई भेजे गये उसके नमूनों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। पीजीआई के निदेशक डॉ. जगत राम ने बताया कि मृतक मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था। पंजाब में कोराेना से मौत का यह पहला और देश का चौथा मामला है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 173 हो गयी है, इनमें 25 विदेशी नागरिक हैं। इस बीच, सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 22 से 29 मार्च तक सभी अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों के भारत आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
केंद्र के 50 फीसदी कर्मचारी घर से करेंगे काम : केंद्र सरकार ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दी है। शेष कर्मचारी तीन समूहों में अलग-अलग अवधि के लिए रोजाना कार्यालय आएंगे। कार्मिक मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को इस सिलसिले में निर्देश जारी किये। आदेश में विभाग प्रमुखों को सलाह दी गयी है कि वे ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ के कर्मचारियों के लिए साप्ताहिक रोस्टर बनाएं और उन्हें एक हफ्ते के अंतराल पर कार्यालय आने का निर्देश दें। अादेश में कहा गया है कि कर्मचारियों के 3 समूह बनाये जाएं और उन्हें सुबह 9 बजे से शाम साढ़े 5 बजे, सुबह साढ़े 9 से शाम 6 बजे और सुबह 10 से शाम साढ़े 6 बजे का समय आवंटित किया जाए। आवश्यक/आपात सेवाओं में शामिल कार्यालयों और कर्मचारियों तथा कोरोना को फैलने से रोकने के उपायों में शामिल लोगों पर यह व्यवस्था लागू नहीं होगी।

आईसीएसई बोर्ड परीक्षाएं भी बाद में होंगी
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआईएससीई) ने अंतिम समय में लिए गए निर्णय में दसवीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं जो बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली थी
31 मार्च तक 84 और ट्रेनें रद्द : रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे और यात्रियों की कम संख्या के कारण 20 से 31 मार्च तक 84 और ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही रद्द ट्रेनों की कुल संख्या 155 पर पहुंच गई है। इनमें आईआरसीटीसी संचालित 2 तेजस एक्सप्रेस और एक हमसफर एक्सप्रेस शामिल है। एक अधिकारी ने बताया कि रद्द की गयी ट्रेनों के यात्रियों को व्यक्तिगत रूप से इसके बारे में सूचित किया जा रहा है। इन ट्रेनों के लिए टिकट रद्द करने पर लगने वाला शुल्क नहीं वसूला जाएगा। यात्रियों को 100 प्रतिशत किराया वापस मिलेगा।

Related Articles

Back to top button