कोरोना वायरस के मद्देनजऱ करतारपुर गलियारे को थोड़े समय के तौर पर बंद किया गया

राजेश की रिपोर्ट
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से सोमवार को ऐलान किया गया कि कोरोनावायरस के मद्देनजऱ करतारपुर गलियारे को थोड़े समय के तौर पर बंद किया गया है।
अपनी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए दशकों बाद अरदासों के स्वरूप खुल्ले करतारपुर गलियारे सम्बन्धी अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि यह गलियारा कोरोनावायरस के मौजूदा समय पर संकट के अलावा हमेशा खुल्ला रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस के मौजूदा संकट को ध्यान में रखते हुये गलियारे को बंद रखने का फ़ैसला अस्थायी व्यवस्था है जिसका मुख्य मकसद इस ख़तरनाक बीमारी को फैलने से रोकना है। उन्होंने कहा कि इस गलियारे को स्थायी तौर पर बंद किये जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
उन्होंने कहा कि करतारपुर गलियारे के खुलने से श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के खुल्ले दर्शन दीदारें करने की इच्छा पूरी हुई है और इस गलियारे को खोलने सम्बन्धी फ़ैसले को किसी भी कीमत पर कभी भी बदला नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनकी अच्छे किस्मत हैं कि करतारपुर गलियारा उनके समय खुला है और उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी सरकार इस पक्ष से खुशकिस्मत वाली है कि इसको गुरु नानक देवजी के 550 साला प्रकाश पर्व को श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाने का मौका हासिल हुआ।