Punjab
पंजाब में सभी मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, म्यूजियम, किसानों की मंडी आदि 31 मार्च तक बंद

विक्की की रिपोर्ट
लुधियाना। पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर सभी मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, म्यूजियम, किसानों की मंडी आदि 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए। शादी समारोह में 50 लोग से ज्यादा इकट्ठा न हों। ईरान में कोरोना वायरस से मंगलवार को ईरान में 135 मौतें हुई हैं। अब तक कुल 988 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना वायरस (COVID-19) के खतरे की वजह से शिरडी के साईं मंदिर के कपाट बंद किए गए। उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। मेडिकल स्टोर को बिना मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के सर्दी-खांसी से पीड़ित व्यक्ति को दवाइयां न बेचने की सलाह दी गई है। मास्क और हैंड सैनिटाइज़र प्रिंट रेट यानी एमआरपी पर ही बेचने का निर्देश दिया गया है।