Punjab

महान धावक मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर के खाते से उड़ाए पैसे

राकेश की रिपोर्ट

चंडीगढ़ : महान धावक मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर से किसी ने आॅनलाइन 99,900 रुपये ठग लिए। सूत्रों के अनुसार निर्मल कौर अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण करवाना चाहती थी। उन्होंने अपने कर्मचारी राम कुमार को इसके लिए आॅनलाइन सर्च करने को कहा। राम कुमार को सर्च करने के दौरान एमसी, चंडीगढ़ का लिंक मिला जिसमें एक फोन नंबर भी था। राम कुमार ने उस नंबर पर फोन किया तो दूसरी तरफ से व्यक्ति ने डिटेल मांगी। उसने यूपीआई के जरिए 10 रुपये भेजने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। तब फोन के दूसरी तरफ व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछा। निर्मल कौर ने क्रेडिट कार्ड की डिटेल दी तो उनके मोबाइल फोन पर ओटीपी नंबर आया। उन्होंने वह ओटीपी नंबर भी उसे बता दिया और उनके बैंक खाते से 99,900 रुपये निकल गए। इसके बाद से दूसरी तरफ का फोन स्विच आॅफ है। सूत्रों के अनुसार पुिलस ने केस दर्ज कर साइबर क्राइम जांच सैल को भेज दिया है। साथ ही निर्मल कौर का खाता बंद करवा दिया है।

Related Articles

Back to top button