शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण; अब दे रहा जान से मारने की धमकी

राकेश की रिपोर्ट
अमृतसर: शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से न्याय की मांग की है। पतीबारा गांव वेरका निवासी पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की।
इस दौरान पीड़िता ने बताया कि कुलविन्दर सिंह नामक व्यक्ति का उनके घर आना -जाना था और उसने शादी के सपने दिखाकर उसके साथ दोस्ती कर ली। वह उसे शादी का झांसा देकर कई बार अमृतसर से बाहर भी लेकर गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसने बताया कि मैंने अपने माता -पिता को बताया कि कुलविन्दर सिंह उसके साथ विवाह करना चाहता है। उसके कहने पर माता -पिता कुलविन्दर के घर शादी की बात करने के लिए गए तो उसने विवाह करने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दीं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मांग करते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच करके कथित आरोपी के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। वाल्मीकि समाज के सीनियर नेताओं ने बताया कि पुलिस कमिशनर ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया है।
दूसरी तरफ़ कुलविन्दर सिंह के साथ संपर्क करने पर उसने अपने पर लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उसका कहना है कि उसने कुछ पैसे लड़की के पिता को उधार दिए थे, जिसे मांगने पर उन्होंने उस पर गलत आरोप लगाने शुरू कर दिए ताकि उसे बदनाम किया जा सके।