Punjab

ऑप्रेशन थिएटर में पानी भरने से होने वाले 22 ऑप्रेशन रद्द

राकेश की रिपोर्ट

अमृतसर। सरकारी ई.एन.टी. अस्पताल के ऑप्रेशन थिएटर में पानी भरने से आज होने वाले 22 ऑप्रेशन रद्द कर दिए गए है। अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को ऑप्रेशन के लिए अगले सप्ताह 13 मार्च का समय दिया गया है। इसके अलावा सरकार का अस्पताल की ओर कोई ध्यान न होने के कारण जहां सफाई व्यवस्था के बुरे हाल हैं, वहीं मरीज गंदगी भरे शौचालय में जाने के लिए मजबूर है। अस्पताल में गद्दे फटे होने के कारण अकसर मरीज अपनी बीमारी की दर्द के अलावा रात में खटमल के काटने से दर्द से पीड़ित रहते है।

जानकारी के अनुसार सरकारी मैडीकल कालेज के अधीन चलने वाले मजीठा रोड पर स्थित ई.एन.टी. अस्पताल को पंजाब सरकार द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए बनाया गया था, परन्तु सरकार का इस अस्पताल की ओर पर्याप्त ध्यान न होने के कारण मरीजों को सुविधा कम दुविधा जा हो रही है। अस्पताल में आज सफेद मोतिया के 22 मरीजों के ऑप्रेशन होने थे जो कि सुबह भारी बारिश होने के कारण ऑप्रेशन थिएटर में पानी आ जाने के कारण रद्द करने पड़े हैं। ऑप्रेशन थिएटर में अकसर ही बरसात होती है तो छते टपकने लगती है। दूर-दराज से आए मरीजों ने बताया कि वह अपने ऑप्रेशन के लिए भारी बारिश में अस्पताल आए थे परन्तु यहां पर डाक्टरों ने थिएटर में पानी आ जाने के कारण उनके ऑप्रेशन करने से मना कर दिया है। इसके अलावा अस्पताल के आसपास गंदगी की भरमार है।

गंदे पानी की निकासी न होने के कारण शौचालय गंदगी से भरे पड़े हैं। मरीजों ने बताया कि शौचालय में वॉशवेसन टूटे पड़े हैं तथा पानी की टूटियां भी गायब हैं। अधिकारियों को कई बार इस संबंध में बताया गया परन्तु समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिन बैडों पर मरीजों को रखा गया है वह भी फटे होने के कारण खटमल रात को मरीजों को अक्सर तंग करते रहते हैं। सरकार द्वारा सरकारी सेहत सेवाएं देने के अलावा अच्छा प्रबंध देने के दावे तो बहुत किए जाते हैं परन्तु इस अस्पताल के प्रबंध देखकर यह दावे झूठे साबित हो रहे हैं।

उधर दूसरी ओर ई.एन.टी. विभाग के इंचार्ज डा. प्रेमपाल ने बताया कि ऑप्रेशन थिएटर में अकसर ही बरसात का पानी आ जाता है। उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान करवा लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button