सिख पगड़ी पहनकर मुस्लिम युवक ने निकाह की रस्में पूरी की

सुजीत कुमार की रिपोर्ट
फरीदकोटः दिल्ली हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर दिल को जीत लेने वाली कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म की मिसाल कायम कर रही हैं। पिछले दिनों एक हिंदू लड़की की शादी में मुस्लिम लड़कों द्वारा पहरा देने के बाद अब एक मुस्लिम युवक द्वारा निकाह में सिख की पगड़ी पहनने की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
दरअसल, पंजाब के गिद्दड़बाहा से मुस्लिम अब्दुल हकीम नामक युवक ने पिछले दिनों दिल्ली में हुए दंगों में सिख समुदाय के लोगों द्वारा मुस्लिम लोगों को पनाह देने से प्रेरित होकर अपने निकाह में पगड़ी पहनी। इस दौरान फतेहगढ़ साहिब के पंजोली गांव के कुछ युवक भी पगड़ी सजाकर निकाह में शामिल हुए।
बता दें कि इन तस्वीरों को रेशमा आलम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया, जिन्हें अब तक 50 हजार से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कमैंट्स की झड़ी लगी हुई है, जिसमें एक यूजर ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘पहनावे से कोई फर्क नहीं पड़ता इंसान के अंदर मोहब्बत होनी चाहिए.’ वहीं, एक यूजर ने लिखा, हिंदुस्तान में ही ऐसी एकता ही मिसाल देखने को मिलती है।