Punjab
बारिश ने कहीं चमन उजाड़ दिया तो कहीं लहलहाते खेतों को वीरान कर दिया

विकास के साथ शिवम् मिश्रा की रिपोर्ट
जालंधर। पंजाब के कई इलाकों में भारी बारिश और तेज तूफान के कारण जहां मौसम ने करवट बदली है और ठंड फिर से बढ़ गई है, वहीं किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है और लोगों के घरों को भी। दरअसल, ममदोट में देर शाम हुई भारी बारिश और तेज तूफान ने एक घर तो तहस नहस कर दिया। घर की छतें उड़ गई और रसोई के भी दीवारों को नुकसान पहुंचा।
वहीं इस बारे में घर के मुखिया बेअंत सिंह ने बताया कि वो देर रात खाना खा कर परिवार के साथ बातचीत कर रहे थे कि अचानत तेज आंदी के साथ बारिश आ गई और उनके देखते ही देखते घर की छत उड़ गई और सारा घर तहस-नहस हो गय़ा। इस हादसे में घर के कुछ सदस्यों को मामूली चोटें भी आई हैं। वहीं लोहे के बने शेड के नीचे उनके पशु भी दब गए जिन्हें गांव के ही कुछ लोगों की मदद के बाद मुश्किल से बाहर निकाला गया। परिवार से सरकार से मांग की है कि उनके परिवार के हुए नुकसान की भरपाई की जाए।
कुदरत का कहर बरपा बारिश की बूंदों के साथ

मोगाः पंजाब में गेहूं की फसल लगभग पक कर तैयार होने को है लेकिन पिछले दो दिनों से कुदरत का कहर किसानों के सिर पर मंडरा रहा है। 2 दिनों से हो रही बारिश और तेज हवाओं ने जहां खेतों में खड़ी फसलों को गिरा दिया है वही किसानों की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं।
जिसको लेकर मोगा के नजदीकी कुछ गांव में किसानों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है उससे फसलों का काफी नुकसान है। इससे जहां गेहूं का दाना खराब होगा वहीं से झाड़ के में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा बीती रात जो तेज हवाएं चली है उससे खेतों में खड़ी फसलें गिर गई है।
आपको बता दें कि पंजाब के कई इलाकों में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। जहां पंजाब में बारिश की वजह से मौसम में तब्दीली आई है, वहीं किसानों के लिए ये बारिश किसी अभिशाप से कम नहीं है।