जीवंतता और ऊर्जा से भरपूर दिखा सांस्कृतिक उत्सव ‘मेराकी 2020’ का दूसरा दिन

राकेश की रिपोर्ट
चंडीगढ़। मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘मेराकी 2020’ के दूसरे दिन कॉलेज कैंपस युवा जीवंतता और ऊर्जा से भरपूर दिखा। इस आयोजन के सुबह के सत्र में चंडीगढ़ प्रशासन में अतिरिक्त आबकारी और कराधान आयुक्त और निदेशक पर्यटन राकेश पोपली बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। दूसरे सत्र में एमसीएम की एलुमनी गरिमा सिंह, विशेष सचिव वित्त (पंजाब सरकार) बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। पंजाब यूनिवर्सिटी के संगीत विभाग की पूर्व प्रोफ़ेसर नीरा ग्रोवर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थी। राकेश पोपली ने शानदार उत्सव के आयोजन के लिए कॉलेज की सराहना की। गरिमा सिंह को कॉलेज की छात्राओं को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि जो सपने देखने की हिम्मत करते हैं, वे जीवन में अधिक से अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करते हैं।
कार्यक्रम के दूसरे दिन का 6 उद्यमियों ने अपने संघर्ष और सफलता की अपनी प्रेरक कहानियां प्रतिभागियों से साझा की।
इसके बाद आयोजन में ग्लैमर जोड़ते हुए, मिस मेराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आत्मविश्वास से लबरेज छात्राओं ने रैंप पर खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा की। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव ने इस दो दिवसीय महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।