Punjab
ट्रेन की चपेट में आने से युवक युवती की मौत

विकास की रिपोर्ट
लुधियाना। लुधियाना-नई दिल्ली रेलवे ट्रैक पर शनिवार देर रात ग्यासपुरा रेलवे फाटक पर नई दिल्ली से आ रही शताब्दी एक्सप्रैस की चपेट में आकर एक्टिवा सवार युवती व बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि आधा के करीब लोग घायल हो गए, जो एक्टिवा, बाइक व साइकिल पर सवार थे। बंद रेलवे फाटक के नीचे से निकलने की जल्दबाजी में ही ये दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतकों की पहचान मुंडियां कलां की रहने वाली गुरप्रीत कौर व लोहारा के रहने वाले रत्नजीत सिंह (60) के रूप में हुई है।
घायलों के नाम अजरुन, लाल जी, सन्नी, विकास और गोविंदा हैं, जबकि एक को मामूली खरोंच आई है। इनमें से अजरुन व लाल जी को एस.पी.एस. अस्पताल ले जाया गया, जबकि सन्नी व विकास दोनों भाइयों को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां सन्नी को उपचार के लिए दाखिल कर लिया गया, जबकि विकास को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अजरुन के सिर पर गंभीर चोट आई है, वह आई.सी.यू. में दाखिल है। हादसे की सूचना मिलने पर डी.सी. प्रदीप अग्रवाल, ए.डी.सी.पी. अजिंदर सिंह, ए.सी.पी. वैभव कुमार, रेलवे पुलिस के डी.एस.पी. प्रदीप संधू, इंचार्ज बलबीर सिंह घुम्मन व रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिरोजपुर रेलवे मंडल के आला अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
ये हादसा रात तकरीबन 8.10 बजे हुआ। चंडीगढ़ की ओर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रैस, लुधियाना रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, दूसरी तरफ से नई दिल्ली से अमृतसर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रैस आ रही थी। ट्रेनों के पहुंचने से पहले ही गेट मैन सन्नी ने फाटक बंद कर दिया। फाटक के दोनों तरफ वाहनों का काफी जाम था। कुछ लोग बंद फाटक के नीचे से अपने दोपहिया वाहन लेकर भी निकल रहे थे। गेट मैन सन्नी ने उन्हें चेताया, तभी इंटरसिटी एक्सप्रैस फाटक से निकली। इंटरसिटी एक्सप्रैस के गुजरते ही कुछ लोग बंद रेलवे फाटक के नीचे से अपने दोपहिया वाहन लेकर अंदर घुस गए। इसी बीच नई दिल्ली से लुधियाना की ओर आने वाली शताब्दी एक्सप्रैस अपनी पूरी रफ्तार से गुजरी, जिसे फाटक के बीच पहुंचे वाहन चालक देख नहीं पाए और हादसा हो गया।