Punjab
आवारा पशु के टकराने से आप नेता की गई जान

संवाददाता
ममदोट (पंजाब)। आम आदमी पार्टी के जिला यूथ उप प्रधान साजन संधू निवासी गुरुहरसहाय की फिरोजपुर-फाजिल्का जीटी रोड पर स्थित टी-प्वाइंट के नजदीक आवारा पशु के साथ टकराने के कारण मौत हो गई। आम आदमी पार्टी के नौजवान नेता की मौत की खबर सुनते ही पार्टी नेता और समर्थकों सहित इलाका निवासियों में शोक की लहर है।
थाना फिरोजपुर ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ पार्टी नेताओं ने दिनों-दिन बढ़ रहे आवारा पशुओं की तादाद पर काबू पाने की सरकार से मांग की है। उनका कहना है कि आए दिन इन आवारा पशुओं के कारण कई घर उजड़ रहे हैं।