Health

शिव पहाड़ी में सोना ही सोना पाया गया….

संवाददाता- विवेक चौबे

मेरे देश की धरती उगले हीरे मोती, मेरे देश की धरती। जी हां,भारत देश केवल सांस्कृतिक,धार्मिक व राजनीतिक में ही आगे नहीं है, बल्कि कोयला,सोना,टिन,लोहा आदि की खान है,खान। आप यकीन मानिए की पहाड़ केवल पौधे ही नहीं उगाते बल्कि सोना भी छुपा कर रखते हैं।

आइए हम आपको रूबरू कराते हैं,इस रिपोर्ट के जरिए। सोनभद्र जिले के दुद्धी ब्लॉक अंतर्गत महुली में कनहर नदी के किनारे स्थित शिव पहाड़ी में सोना ही सोना पाया गया है। बल्कि यों कहें कि उक्त पहाड़ी ने सोने उगल दिया।

शिव पहाड़ी में सोना ही सोना पाया गया….विशेषज्ञों के अनुसार इस पहाड़ी में तीन हजार टन सोना होने की अनुमान है। बता दें कि इसी पहाड़ी से नगर गढ़ की राजमाता को अद्भुत,अद्वितीय व बेशकिमती मूर्ति श्री बंशीधर बाबा की मिली थी। बताया जाता है कि उक्त बाबा की मूर्ति वजन में 32 मन की सोने की है।

शिव पहाड़ी में सोना ही सोना पाया गया….प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 2 स्थानों पर सोने का खजाना मिला है। वहीं नीलामी की प्रक्रिया योगी सरकार द्वारा की जाएगी। जबकि जिओ टैगिंग कर रही टीम 22 फरवरी, 2020 तक अपनी रिपोर्ट भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ को सौपेगी।शिव पहाड़ी में सोना ही सोना पाया गया….

सरकार द्वारा गठित टीम जिओ टैगिंग करने के बाद ई-टेंडरिंग के माध्यम से ब्लॉक्स की नीलामी प्रक्रिया आरम्भ करेगी। जबकि सोनभद्र जिले के खनिकर्म प्रभारी अधिकारी- विजय कुमार मौर्य की अगुवाई मे नौ सदस्यीय टीम जंगल में पहुंच कर सीमांकन का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि उक्त पहाड़ी मे 646 किलो सोना मिलने का अनुमान डीजीएम लखनऊ द्वारा बताया गया है।

शिव पहाड़ी में सोना ही सोना पाया गया….

Related Articles

Back to top button