“ओबीसी” ने धूमधाम से मनाया 78वां स्थापना दिवस

अमर वीर की रिपोर्ट
कादियान (पंजाब)। ओबीसी कादियां शाखा ने बैंक के 78वां वर्षगांठ ब्रांच मैनेजर- मोहन लाल के नेतृत्व में मनाया गया। इस अवसर पर बैंक के कई गणमान्य पदाधिकारी व ग्राहक शामिल हुए।
बैंक के सम्मानित पार्टियों में कमल भाटिया, हरदीप बाजवा, गुरदीप सिंह, बाल कृष्ण कपूर, हरजिंदर सिंह पेस, ललित कुमार, रओध सिंह, सतनाम सिंह, आदि ने शाखा कर्मचारियों के कार्यकुशलता की सराहना तो की ही इसके अलावा शाखा के कर्मचारियों की व्यावहारिकता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस मौके पर उपस्थित स्टेट बैंक के मैनेजर और लोन आफिसर ने भी ओबीसी की उपलब्धियों की प्रशंसा की।
ब्रांच मैनेजर- मोहन लाल व बैंक मैनेजर नीरव कुमार ने बताया कि यह स्थापना दिवस ओबीसी बैंक के लिए सुनहरा अवसर है।
शाखा प्रबंधक ने बैंक के इतिहास की चर्चा करते हुए बताया कि बैंक के संस्थापक व प्रथम चेअरमैन स्वर्गीय राय बहादुर लाला सोहन लाल थे। स्थापना के चार वर्ष के भीतर ही भारत विभाजन हो गया। नवनिर्मित पाकिस्तान कि सभी शाखाऐं बंद करनी पड़ीं तथा मुख्यालय लाहौर से अमृतसर बदल दिया गया। तत्कालीन चेअरमैन स्वर्गीय लाला करम चंद थापर ने अद्वितीय सद्भावना का परिचय देते हुए, उन सभी जमाकर्ताओं का भी पूरा धन लौटाया जो नवनिर्मित पाकिस्तान से विदा हो रहे थे। इस प्रकार ग्राहक सेवा की जो नींव डाली गई वह आज तक सहेजी गई है।
उन्होंने कहा कि, बैंक ने अपनी स्थापना के बाद कई उतार चढ़ाव देखे हैं। १९७०-७६ का समय सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण था। एक समय में लाभ केवल १७५ रु पर सिमट गया था, जिसके कारण मालिकों ने बैंक को बेचने अथवा बंद करने का निर्णय लिया। तब बैंक के कर्मचारी तथा उनके नेता बैंक को बचाने के लिये आगे आये। इससे मालिकों का हृदय परिवर्तन हो गया और उन्होनें कर्मचारियों के साथ मिल कर आगे बढ़ने का निश्चय किया। इसके सुखद परिणाम सामने आए और बैंक के प्रदर्शन में खासा सुधार हुआ। यह बैक के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ।
बैंक मैनेजर नीरव कुमार ने बैंक के विभिन्न उत्पादों की सविस्तर जानकारी दी। उन्होंने पीएम किसान केसीसी, MSME प्रोडक्ट,रिटेल प्रोडक्ट ,डिजिटल प्रोडक्ट सहित अन्य प्रोजेक्ट के बारे में बताया। ही बैंक के स्थापना दिवस पर विशेष रूप से आए ग्राहकों के समक्ष इसकी विवेचना की।
सहायक शाखा प्रबंधक गौरव पुन्डीर ने बताया कि
पूरे बैंकिंग क्षेत्र में सबसे कम कर्मचारी लागत और सबसे अधिक उत्पादकता इस बैंक की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
उपस्थित अन्य में सुश्री सुदाक्षी देवी , लंबा राम, दिलबाग सिंह, सुश्री रूबी, व सुखराम सिंह ने भी आगत अतिथियों का जमकर स्वागत किया। बैंक से संबंधित कई अच्छे चीजों की जानकारी दी गयी।
इस मौके पर लोगों ने जलपान, चाय व कॉफी भी लिया।
उपस्थित लोगों ने ओबीसी बैंक की खूब तारीफ की।