Punjab
2 रुपए का रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाकर गाड़ी वालों से 200 रुपए वसूले जा रहे

सतविंदर चीमा की रिपोर्ट
मोगाः ट्रैफिक पुलिस द्वारा गाड़ियों पर लगाए जा रहे रिफ्लेक्टरों को लेकर घपलेबाजी सामने आई है। दरअसल, 2 रुपए का रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाकर गाड़ी वालों से 200 रुपए वसूले जा रहे हैं। दरअसल, रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाने का ठेका एक समाज सेवी संस्था को दिया गया है, लेकिन जबरदस्ती वाहन रुकवा कर चालकों से पैसे वसूले जाते हैं।
वहीं, जब इस मामले में डीएसपी कुलजिंदर सिंह से बात की गई उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है मानव फाउंडेशन (संस्था तपा मंडी) को जिन गाड़ियों के पीछे या फिर आगे लाईट नहीं होती उस व्हीकल पर रिफ्लेक्टर लगाने का ठेका दिया हुआ है, वह ठेकेदार 50 रुपए वाली स्टिकर के 200 रुपए वसूल रहा है। इतना ही नहीं चालकों को रसीद भी दी जाती है। उन्होनें कहा कि अगर दोष सही हुए तो इन पर बनती कारवाई की जाएगी।