अचानक रेलवे स्टेशन पंहुचे सांसद अभिनेता सनी देओल

अमरवीर सिंह की रिपोर्ट
पठानकोट । गुरदासपुर के सांसद एवं सिने अभिनेता सनी देओल बेशक अपनी जीत के बाद चार-पांच बार अपने संसदीय क्षेत्र की फेरी लगा चुके हैं, लेकिन इन फेरियों के दौरान पहले वह कभी भी जिला पठानकोट की जनता से रू-ब-रू नहीं हुए। सनी देओल गत रात्रि पठानकोट स्थित अपने निवास स्थान पहुंचे। उन्होंने नगर निगम मेयर अनिल वासुदेवा, जिलाध्यक्ष विजय शर्मा व अन्य भाजपा पदाधिकारियों के साथ आज सुबह अपनी दिनचर्या की शुरुआत पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन का दौरा कर की।
सनी देओल जैसे ही कैंट स्टेशन पहुंचे तो उनकी एक झलक पाने के लिए रेलयात्रियों के साथ-साथ आम जनता की भीड़ उमड़ पड़ी, जिनका देओल ने हाथ हिलाकर अभिनंदन किया। पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अश्विनी शर्मा व अन्य अधिकारियों ने सांसद का स्वागत किया। तत्पश्चात सनी देओल ने कैंट स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने सांसद को बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्म-2 की तरफ नेशनल हाईवे पड़ता है और वहां से भी यात्रियों का आवागमन रहता है लेकिन वहां गेट और चारदीवारी नहीं है और फंड की कमी के चलते उक्त कार्य रुका पड़ा है। स्टेशन अधीक्षक ने सांसद को प्लेटफार्म-2 पर रेलयात्रियों के लिए एक्सीलेटर की भी मांग रखी। सनी देओल ने कहा कि वह शीघ्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत करेंगे। सांसद ने आगे कहा कि यात्रियों एवं व्यापारियों की सुविधा हेतु नयी दिल्ली-माता वैष्णो देवी को वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी के कैंट स्टेशन पर ठहराव को लेकर उनकी रेलमंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत हो गई है और उन्हें पूरा भरोसा है कि रेलमंत्री द्वारा शीघ्र ही इसे हरी झंडी दे दी जाएगी। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को प्लेटफार्म-2 से रेलयात्रियों के लिए प्रवेश द्वार बनाने एवं चारदीवारी करवाने के लिए शीघ्र फंड जारी करवाने का भरोसा दिया।