Punjab

ट्रक ने तोड़ा रेलवे हाइड्रोलिक फाटक; घंटों लगा रहा भयंकर जाम

संवाददाता

पिंजौर  : पिंजौर-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित मॉडल टाउन रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार दोपहर 2 बजे फाटक बंद करते समय एक ट्रक ने हाइड्रोलिक फाटक को टक्कर मारकर तोड़ दिया। उस समय कालका की ओर से रेलगाड़ी का एक रैक गुजरने वाला था, गेटमैन ने तुरंत वैकल्पिक स्लाइडिंग गेट लगाकर ट्रैफिक रोका और रेल रैक को गुजारा। शाम लगभग 3.45 बजे रेलवे विभाग के टेक्निकल स्टाफ ने हाइड्रोलिक फाटक को निकाल कर उसकी मरम्मत शुरू की। इस दौरान लगभग 10 मिनट तक फाटक को अतिरिक्त समय तक बंद रखा गया, इससे फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। आरपीएफ पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button