Punjab

श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली में धमाका; 15 मरे 20 से अधिक घायल

अमरवीर की रिपोर्ट 

तरनतारन। पंजाब के तरनतारन में नगर कीर्तन के दौरान बेहद दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 20 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है। दरअसल नगर कीर्तन के दौरान श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली में धमाका हुआ जिससे मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। पंजाब पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि नगर कीर्तन (धार्मिक जुलूस) के दौरान ये पटाखे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ले जाए जा रहे थे।

15 मौतें, कई घायल
पंजाब के आईजीपी (बॉर्डर) एसपीएस परमार ने बताया था कि धमाके में एक शख्स की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। ताजा जानकारी के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है और आशंका जताई जा रही है कि अभी यह संख्या और बढ़ सकती है।

Related Articles

Back to top button