Punjab

बंदूक के बल पर बैंक से करीब 15 लाख रुपये की लूट

लुटेरों ने बैंक के गार्ड पर चलाई गोलियां, बाल-बाल बचा

अर्जुन की रिपोर्ट 

भिवानी । भिवानी के गांव चांग में पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में दिन-दहाड़े डकैती पड़ गई। पांच नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक के बल पर करीब 15 लाख रुपये की लूट की है। बदमाश फायरिंग कर नकदी लूट कर ले गए। बैंक के सुरक्षाकर्मी पर भी बदमाशों ने गोलियां चलाईं। हालांकि गार्ड बच गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।बैंक मैनेजर राजेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक गुरुवार की सुबह 10 बजे खुला। आम दिनों की तरह कामकाज हो रहा था। करीब साढ़े 11 बजे पांच नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे। सभी ने मुंह पर रूमाल बांध रखे थे और कैप पहन रखी थी। कुछ लोगों के पास हथियार थे। एक युवक बैंक के गेट पर खड़ा हो गया, जबकि चार लोग अंदर चले आए। उन्होंने अंदर जाते ही पहले बैंक में पैसे निकलवाने आई महिला से बैग छीन लिया। बैग में कुछ नहीं था तो वापस दे दिया। इसके बाद बैंक का गार्ड उनकी तरफ बढ़ा तो एक आरोपी ने उस पर फायर कर दिया। गोली गार्ड के पैर के पास से निकल गई। वह पीछे हट गया। गोली चलने पर बैंक में मौजूद दूसरे ग्राहक भी पीछे हट गए। इसके बाद आरोपियों ने कैशियर का कमरा खुलवाया और वहां रखे पैसे बैग में डालकर फरार हो गए। हालांकि कोई उनकी बाइक का नंबर नोट नहीं कर पाया। लूट के दौरान एक आरोपी दरवाजे पर खड़ा रहा, जिसने न तो किसी को अंदर आने दिया और न किसी को बाहर जाने दिया।

एसपी ने बताया कि लूट की घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर जांच की जा रही है। बैंक में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। गोलियों के खोल भी मौके से बरामद किए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए जिलेभर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। गौरतलब है कि भिवानी में इससे पहले भी एक सिरफिरे ने बैंक में घुसकर गार्ड की हत्या दी थी और कैश लूट लिया था।

Related Articles

Back to top button