इलाके में ड्रग्स फैक्ट्री चलाने वाले अकाली नेता ने सरेंडर कर दिया

राजेश कुमार की रिपोर्ट
अमृतसर: अमृतसर के सुल्तानविंड इलाके में ड्रग्स फैक्ट्री चलाने वाले अकाली नेता ने सरेंडर कर दिया है। बता दें कि एसटीएफ टीम ने गुरुवार को सुल्तानविंड इलाके में ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश कर 188 किलो हेरोइन और 207 किलो केमिकल सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें एक अफगानिस्तान का नागरिक भी शामिल था। जिस कोठी में यह धंधा चल रहा था, वह एक अकाली नेता अनवर मसीह की थी। अकाली सरकार में वह एसएस बोर्ड का मेंबर भी रहा है।
कैप्टन ने कहा था कि किसी भी दोषी को नहीं बख्शेंगे
मामले में अकाली नेता का नाम आने पर सीएम कैप्टन ने कहा किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा, चाहे वह किसी भी पार्टी से हो। सीएम ने साफ किया कि उनकी सरकार ने नशों के कारोबार के साथ जुड़े किसी भी तस्कर, गैंगस्टर और आतंकवादी को बोलने नहीं दिया है।
बंद रहते थे कोठी के दरवाजे
आसपास के लोगों का कहना है कि कोठी में रहने वाले दो पुरुष और महिला कम ही बाहर निकलते थे। घर के खिड़की व दरवाजे तक बंद रहते थे। अफगानी नागरिक तक की जानकारी किसी को नहीं है।