Punjab

छात्रों को नशों, लचर तथा हथियारों को प्रमोट करने वाले गानों से दूर रहने की सलाह दी

रोहित की रिपोर्ट 

बठिंडा, बाबा फरीद ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंज द्वारा फ्लाइंग फैदर्स के सहयोग से दियोण (बठिंडा) में आयोजित दो दिवसीय विबगियोर मेला बीती रात सम्पन्न हो गया।
इस मेले में मुख्य अतिथि लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू थे जबकि विशेष मेहमानों में पूर्व विधायक अजीत महिन्द्र सिंह मोफर, एसएसपी मानसा नरिन्द भार्गव और राजिन्द्र सिंह राजा चेयरमैन जिला योजना बोर्ड संगरूर थे। मुख्य अतिथि ने छात्रों को नशों, लचर तथा हथियारों को प्रमोट करने वाले गानों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर अपने संस्थान व माता-पिता का राम रोशन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि ऐसे गीत सच्चाई से दूर होते हैं। उन्होंने सामाजिक सेवा में सहयोग देने वाली संस्थाओं का सम्मानित भी किया। इनमें गांव दौला शाखा को 51 हजार रुपये दिये गये। संस्थान के चेयरमैन डा. गुरमीत सिंह धालीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में 25 देशों के प्रतितिनिधियों ने भाग लिया। पंजाबी गायकों जस वाजवा, बाणी संधू, खान भैणी, कर्ण औजला व पैनी ने अपने गीतों से श्रोताओं का मनोरंजन किया

Related Articles

Back to top button