Entertainment

“ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल-2020” का आयोजन होगा सिक्किम में 

मुम्बई से शामी एम इरफ़ान की रिपोर्ट

पिछले दिनों मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफ एफ आई) द्वारा किया गया। जहाँ इस बात की जानकारी दी गई कि, साल 2020 में ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल सिक्किम के गैंगटोंक शहर में आयोजित किया जाएगा। इस प्रेस कांफ्रेंस में फिल्म मेकर किरण शांताराम, एक्जिबिटर साक्षी मेहरा, जनरल सेक्रेट्री एफएफआई, रवि कोट्टरकारा, एफएफआई अध्यक्ष फ़िरदौसूल हसन, सिक्किम सरकार की प्रतिनधि  नम्रता थापा और सिक्किम फिल्म कॉपरेटिव सोसायटी से डॉ राहुल बेनर्जी मौजूद थे।

इस अवसर पर एफएफआई अध्यक्ष फ़िरदौसूल हसन ने बताया कि, ‘फिल्म फेस्टिवल की हमारी यह कोशिश टियर 2 और टियर 3 के छोटे शहरों में फिल्मों खासकर हिंदी और अंग्रेजी फिल्मो को पहुंचाने की एक कोशिश है। बीते साल में सिलीगुड़ी में इस फिल्म महोत्सव की शुरुआत हुई थी, अब इस साल सिक्किम में इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।’ “ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल-2020” का आयोजन होगा सिक्किम में 

नम्रता थापा ने कहा कि, ‘सिक्किम ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को डैनी डेनजोंगपा और गीतांजलि थापा जैसे बेहतरीन कलाकार दिए हैं। सिक्किम बहुत खूबसूरत राज्य है और फिल्मों द्वारा राज्य की सुंदरता को देश दुनिया मे दिखाया जा सकता है।’

डॉ राहुल बेनर्जी का कहना हैं कि, ‘हम सिक्किम में आयोजित इस फिल्म महोत्सव द्वारा राज्य का टूरिज्म भी प्रमोट करेंगे। इस फिल्म फेस्टिवल को हम पहले वर्ष के दौरान सिलीगुड़ी में आयोजित कर चुके हैं। इस वर्ष 2020 में हम सिक्किम में फिल्म महोत्सव का आयोजन करेंगे। फेस्टिवल के अलावा हम सिक्किम को शूटिंग डेस्टिनेशन भी बनाएंगे, जिसके लिए बॉलिवुड सहित दूसरी सभी फिल्म इंडस्ट्री से भी लेखकों, निर्देशकों, निर्माताओं और कलाकारों को आमंत्रित कर, यहां की खूबसूरत लोकेशन दिखाएंगे और शूटिंग करने का प्रस्ताव रखेंगे। यहां पर हम स्किल डेवलोपमेन्ट से संबंधित जानकारी भी आयोजित करेंगे, जिसमें 300 से ज्यादा सिक्किम के नौजवान रजिस्टर्ड कर चुके हैं। इस दौरान कई सत्र और सेमिनार का आयोजन होगा, इसके लिए हमने भारत सरकार और ईस्टर्न पार्ट ऑफ इंडिया से भी हाथ मिलाया है। राहुल रवैल, करण जौहर जैसे बॉलीवुड फ़िल्म मेकर्स से उन्होंने गुजारिश भी करी कि, यदि वह अपनी फिल्म स्विजरलैंड में शूट करते हैं तो कम से कम 10% सिक्किम में फिल्माएं।

“ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल-2020” का आयोजन होगा सिक्किम में    बता दें कि,यह फिल्म फेस्टिवल 28 फरवरी से 1 मार्च 2020 तक सिक्किम के गैंगटोंक शहर में आयोजित होगा। फेस्टिवल का उदघाट्न सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमंग करेंगे।आदिल हुसैन की ‘एव्री’ 68 मिनट्स की ओपनिंग फ़िल्म होगी।

(वनअप रिलेशंस न्यूज डेस्क)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button